scorecardresearch

फिर तेजी से फैल रहा Corona, इन 5 राज्यों से आ रहे देश के 85% केस

कोरोना की तेज रफ्तार एक बार फिर चिंता का सबब बन रही है. एक बार फिर कई राज्यों में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की तादाद ने चिंता बढ़ा दी है. ये साफ हो गया है कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है. अगर लोगों ने लापरवाही बरती तो बड़ी मुसीबत आ सकती है. आपको बता दें कि देश में गुरुवार को कोरोना के 7240 नये मामलों का पता चला. यह संख्या एक दिन पहले यानी बुधवार के मुकाबले करीब 40 फीसदी ज्यादा है. गौर करनेवाली बात ये है कि इसमें 85 फीसदी मामले सिर्फ 5 राज्यों से आए. देखिए रिपोर्ट.

The COVID cases are rising once again across the country. On Thursday, over 80% of country's total daily cases were reported from five states. Watch this report to know more.