scorecardresearch

Cancer Patients: हरियाणा के AIIMS झज्जर की अनोखी पहल, कैंसर पीड़ित मरीज़ों को दी जा रही है संगीत थेरेपी

हरियाणा के AIIMS झज्जर में कैंसर पीड़ित मरीज़ों के लिए एक ख़ास पहल की गई. दरअसल वहां इन मरीज़ों को विश्राम सदन में संगीत थेरेपी दी जा रही है, ताकि वो अपना दर्द भुला सकें. इस दौरान कैंसर पीड़ितों के लिए गिटार की मदद से उनके पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं. ये संगीत थेरेपी वहां के भाऊराव ट्रस्ट की ओर से दी जा रही है. बताया गया कि ये थेरेपी देने वाले म्यूज़िक टीचर राम बहादुर अब तक 10 हज़ार मरीजों को ये संगीत थेरेपी दे चुके हैं. उनका कहना है कि अस्पताल में कीमो और रेडियोथेरेपी के बाद थके हुए मरीज जब विश्राम सदन में लौटते है तो थेरेपी के ज़रिए उनके चेहरों पर खुशी लाने और उनको मानसिक रूप से मजबूत करने की कोशिश की जाती है.

A special initiative was taken for cancer patients in AIIMS Jhajjar, Haryana. Actually there these patients are being given music therapy in Vishram Sadan, so that they can forget their pain. During this, their favorite songs are being played for cancer victims with the help of guitar. This music therapy is being given by the Bhaurao Trust there. It was told that Ram Bahadur, the music teacher who gave this therapy, has given this music therapy to 10,000 patients so far. He says that when tired patients return to the Vishram Sadan after chemotherapy and radiotherapy in the hospital, an attempt is made to bring happiness on their faces and strengthen them mentally through therapy.