scorecardresearch

Children Corona Vaccination : कंपनी का दावा बड़ों के मुकाबले बनेगी 1.7 गुना ज्यादा एंटीबाडी, देखें सुपर फास्ट

आज से 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना का टीकाकरण शुरु हो गया है. वैक्सीन बनानेवाली कंपनी का दावा है कि बड़ों के मुकाबले 1.7 गुना ज्यादा एंटीबाडी बनेगी, किशोरों के लिए वैक्सीन में भी दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतर रहेगा. अगर 3 जनवरी को पहली डोज लगती है तो 31 जनवरी के बाद दूसरी डोज लगवा सकते हैं. देखें सुपर फास्ट.

The company that manufactures children's vaccine claims that 1.7 times more antibodies will be made than adults, there will be a gap of 28 days between the two doses in the vaccine for adolescents. Watch super fast news.