scorecardresearch

Health News: कम उम्र में Cardiac Arrest के क्या हैं कारण ? जानिए

कोविड-19 के बाद लोगों की अचानक से होने की मौत के मामलों में इजाफा हुआ है. कोई इसके लिए कोविड में लगने वैक्सीन को कारण बता रहा है तो कोई इसके लिए अन्य कारण भी बता रहा है. इन मामलो में इजाफा होने के बाद वैक्सीन कठघरे में खड़ी नजर आ रही है. हेल्थ विभाग में कार्य करने वाले कुछ एक्सपर्ट ने इसपर खुलकर बात की है. जानिए उनका मानना क्या है.