scorecardresearch

Health News: सड़क किनारे मिलने वाले जूस के खतरे से क्यों रहे सावधान! देखें वीडियो

आज की खबर सड़क किनारे बिक रहे खतरनाक जूस से जुड़ी हुई है. जूस, लस्सी, शेक, शिकंजी, छाछ और न जाने कितने ही ऐसे ड्रिंक्स हैं, जो हम गर्मियों में गले को तर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और गले को सुकून तब मिलता है जब इन ड्रिंक्स में बर्फ मिली हो. लेकिन बर्फ के ये टुकड़े कितने हाइजनिक हैं पता नहीं चलता. न तो आम आदमी जान पाता है कि बर्फ कैसी है. और न ही वेंडरों को ही पता होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कच्ची बर्फ आपको बीमार बना सकती है. ऐसे में सड़क किनारे बिक रहे जूस के खतरे से खुद सतर्क हो जाएं.

In This Video, Today's news is related to dangerous juices being sold on the roadside. Juice, lassi, shake, shikanji, buttermilk and many such drinks are what we use to soothe the throat in summers and the throat feels soothed when ice is mixed in these drinks.