scorecardresearch

Health: बाहर का कुछ भी खाने से पहले क्यों रहे सतर्क, देखिए रिपोर्ट

आजकल बाहर का खाना लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है और ज्यादातर घरों में जब भी किसी का जन्मदिन हो या शादी...सालगिरह हो या फिर कुछ भी ना हो... तब भी कहते हैं चलो आज कहीं बाहर खाने चलते हैं और परिवार के सब लोग खुश हो जाते हैं. कुछ इसलिए खुश होते है क्योंकि उन्हें आज कुछ अलग खाने को मिलेगा. लेकिन चाहे वो रेस्टोरेंट हो या किसी ऐप से ऑर्डर करके कुछ मंगाना हो. इनमें ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि आप जानकर दंग रह जाएंगे. आइसक्रीम में उंगली का मिलना, सूप में छिपकली का निकलना और शाकाहारी खाने में हड्डी मिल जाना. ये सब घटनाएं चौंकाती भी हैं और डराती भी हैं.

In This Video, eating outside has become a part of people's lifestyle but it can also make you sick, so be careful.