आज की ये खबर मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम से जुड़ी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने का अभियान शुरू किया है. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जिक्र किया था कि मोटापे के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़नी है. साेशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने जानकारी दी. कि वो दस लोगों को 10 नॉमिनेट कर रहे हैं, जो मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और खाने में तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे. ऐसे में जरूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी की मोटापे को कम करने की मुहिम को सफल बनाने को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.