आज दुनिया वर्ल्ड हेल्थ डे मना रही है. देश-दुनिया में लोगों को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरुक करने के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में आपके लिए हम एक ऐसे मासूम की आपबीती लेकर आए हैं, जिसके बचने की उम्मीद बस एक फीसदी थी. लेकिन अपने हौसले और हिम्मत से इस मासूम ने मौत को मात देकर नई जिंदगी हासिल की. 14 दिन वेंटिलेटर पर रहकर शिविर ने हर रोज मौत को बेहद करीब से देखा. लेकिन उसको मौत से लड़ना मंजूर था पर हारना नहीं. देखें ये रिपोर्ट.
World Health Day is observed every year on April 7 to spread global awareness about health. On this special day, we take you through the story of a kid who won life when the chances of his survival were minimal.