scorecardresearch

बच्चों की आंखों में अनजान Cancer से जागरुक करने के लिए मनाया जाता है World Retinoblastoma Awareness Week

जिन आंखों की चमक आपको बरबस खींच लेती है. जिन आंखों की खुश्बू से पूरा घर मकहता है. जिन आंखों की शरारत से आप अपना हर दुख दर्द भूल जाते हैं. जिन आंखों से छलकती मासूमियत बार-बार दिल जीत लेती है और एक पल के लिए भी जिन आंखो में आंसू आपको मंजूर नहीं होते. उन आंखों की हिफाजत भी तो जरूरी है...बच्चों के जिन आंखों में आने वाले कल के सपने हैं, उनकी देखभाल भी होनी चाहिए...जिस एक नजर पर हमारे दिलो जान कुर्बान होते हैं, उसे नजर ना लगे, इसका भी ध्यान रखना होगा. ज्यादातर लोग नहीं जानते लेकिन बच्चों के आंखों को भी कैंसर से खतरा हो सकता है. जिसकी वजह से रोशनी जा सकती है और जिन्दगी पर भी खतरा हो सकता है. रेटिनोब्लास्टोमा नाम के इस कैंसर को लेकर लोगों का जागरूक होना जरूरी है. इस बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए सावधानी वाला हॉर्न बजाना जरूरी है.

Whose sparkle of eyes pulls you in. The fragrance of whose eyes the whole house smells. The mischief of whose eyes make you forget all your sorrows and pains. The eyes from which the overflowing innocence wins the heart again and again and the eyes in which tears are not acceptable to you even for a moment. It is also necessary to protect those eyes...the eyes of the children who have dreams of tomorrow, they should also be taken care of. have to keep. Most people do not know but the eyes of children can also be at risk of cancer. Because of which the light can go out and life can also be in danger. It is important for people to be aware of this cancer named Retinoblastoma. To save children from this disease, it is necessary to blow the horn with caution.