आज की ये खबर हम सब की जिंदगी से जुड़ी हुई है. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Zerodha के फाउंडर नितिन कामत ने खुलासा किया कि करीब 6 हफ्ते पहले उन्हें माइल्ड स्ट्रोक आया था. नितिन ने कुछ वजहें बताई हैं जिनकी वजह से उन्हें स्ट्रोक आया होगा. हालांकि वे स्वस्थ रहने पर काफी जोर देते हैं. ऐसे में स्ट्रोक को लेकर उन्हें खुद भी हैरानी हुई कि जो व्यक्ति फिटनेस को लेकर फिक्रमंद है. उसके साथ ऐसा कैसे हो सकता है. हालांकि नितिन ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि दुनिया के सारे पैसे से अच्छा स्वास्थ्य नहीं खरीदा जा सकता. लिहाजा ब्रेन स्ट्रोक के खतरे से खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सावधान करने के लिए हॉर्न बजाएं.
Today's news is related to the lives of all of us. Nithin Kamath, founder of leading brokerage firm Zerodha, revealed that he had suffered a mild stroke about 6 weeks ago. Nitin has given some reasons due to which he might have suffered a stroke. However, he puts a lot of emphasis on staying healthy