बिहार के नवादा जिले में स्थित ककोलत झरना प्रकृति का एक अनूठा तोहफा है, जिसे 'बिहार का कश्मीर' भी कहा जाता है. इस झरने का पानी पूरे साल ठंडा रहता है, जिससे यहाँ गर्मियों में भी पर्यटकों को सर्दी जैसा एहसास होता है. कुछ लोग इसकी तुलना अमेरिका के नाइग्रा फॉल्स से भी करते हैं और इसे 'नाइग्रा बिहार' कहते हैं. मान्यता है कि यह महाभारत काल से जुड़ा है और पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान यहाँ निवास किया था. 2022 में यहाँ पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बनी थी.
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के गांवों में एक रहस्यमयी स्वास्थ्य समस्या ने लोगों को डरा दिया है. कुछ महीने पहले कई गांवों में लोगों के बाल अचानक झड़ने लगे थे. अब उन्हीं गांवों में, खासकर बोंडगांव में, लोगों के नाखून खराब होकर झड़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, "नाखून जाने की जो वजह है और केस जाने की जो वजह है वो सेलेनियम टॉक्सिसिटी हो सकती है. ऐसा हमारा प्राथमिक निष्कर्ष है." हालांकि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन एम्स नागपुर की जांच में खून और बालों के नमूनों में सेलेनियम का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया है.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं. 13 साल में यह किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे भी हैं. पालम एयरबेस पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वेंस परिवार संग अक्षरधाम मंदिर दर्शन के लिए गए. शाम को उनकी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होगी, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार, टैरिफ और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
विदर्भ के कई जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच झूल रहा है, लेकिन अकोला में सूरज की तपिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
रामबन में भारी बारिश और बादल फटने से बाढ़ आ गई है, जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण बाधित हो गया है। इसके चलते उधमपुर और बनिहाल में वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुलिस प्रशासन मार्ग को साफ करने और यातायात सुचारू करने के प्रयास में जुटा है, साथ ही बाढ़ और मलबे से हुए नुकसान के बीच बचाव कार्य भी किया गया है।
लेज़र वेपन को भविष्य का सबसे पावरफुल हथियार कहा जा रहा है. इसी बीच भारत ने भी अपने पहले लेज़र वेपन का परीक्षण किया है. यह हथियार क्या है, कैसे काम करता है, क्यों खास है और इसका क्या महत्व है, आइए समझते हैं आसान शब्दों में.
गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ल्ड लिवर डे पर युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'शरीर को जितनी चाहिए इतनी नींद, जितना चाहिए इतना पानी और जैसा चाहिए वैसा आहार और नियमित व्यायाम से मैंने बहुत कुछ हासिल किया.' शाह ने बताया कि वे अब सभी एलोपैथिक दवा और इंसुलिन से मुक्त हैं. उन्होंने युवाओं से स्वस्थ यकृत के लिए जागरूकता फैलाने का आग्रह किया.
फिट इंडिया मुहिम के तहत दिल्ली में इंडिया गेट से कर्तव्य पथ तक साइकिल रैली का आयोजन हुआ. इस रैली में अभिनेता राहुल बोस ने भी हिस्सा लिया और लोगों के साथ साइकिलिंग की. राहुल ने फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सामूहिक रूप से व्यायाम करने से दोहरा लाभ मिलता है. शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक जुड़ाव भी बढ़ता है.
भारत अत्याधुनिक लेज़र वेपन विकसित कर रहा है, जिसमें दुर्गा और सूर्य प्रोजेक्ट शामिल हैं. दुर्गा 100 किलोवॉट का लाइटवेट डायरेक्ट एनर्जी सिस्टम है, जबकि सूर्य 300 किलोवॉट या उससे अधिक शक्तिशाली होगा. ये हथियार सुपरसोनिक मिसाइल और हाई स्पीड विमानों को नष्ट करने में सक्षम होंगे. लेज़र वेपन का एक शॉट मिसाइल की तुलना में बहुत कम खर्चीला है और इसे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
भारतीय सेना भविष्य के युद्धों के लिए तैयार हो रही है. डीआरडीओ दुर्गा नाम के डायरेक्ट एनर्जी वेपन और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेलगन पर काम कर रहा है. दुर्गा लेजर तकनीक का उपयोग कर दूर से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर सकता है. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेलगन बिना बारूद के प्रोजेक्टाइल को 4600 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दाग सकता है. ये हथियार दुश्मन के संचार और नेविगेशन सिस्टम को पूरी तरह से बेकार कर सकते हैं.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर काउंटर ड्रोन सिस्टम तैनात किया है. यह स्वदेशी सिस्टम 5 किलोमीटर तक के दायरे में दुश्मन के ड्रोन का पता लगाकर उन्हें जाम कर देता है. जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों और ड्रोन द्वारा हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.