scorecardresearch
भारत

AERO INDIA 2023: एक बार फिर पूरी दुनिया ने देखी स्वदेशी फाइटर जेट और हेलिकॉप्टरों की ताकत, आप भी देखें पराक्रम और शौर्य की तस्वीरें

एयरो इंडिया
1/7

बेंगलुरू में चल रहा एयरो इंडिया शो का शुक्रवार को समापन हो गया. शो के 5वें और अंतिम दिन एक बार फिर स्वदेशी फाइटर जेट और हेलिकॉप्टरों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी. (फोटो-पीटीआई) 

एयरो इंडिया
2/7

शो के आखिरी दो दिन आम लोगों के लिए थे. लिहाजा, इस कार्यक्रम में वायुवीरों के पराक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. (फोटो-पीटीआई) 

एयरो इंडिया
3/7

लोगों की मौजदगी में हिंद के वायुवीरों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाए. (फोटो-पीटीआई) 

 एयरो इंडिया
4/7

येलाहांका एयरबेस पर हो रहे इस आयोजन में लोगों ने विमानों और हेलिकॉप्टरों के एयर डिस्प्ले का दीदार किया. (फोटो-पीटीआई) 


 

 एयरो इंडिया
5/7

आसमान में दम भरते इन विमानों ने आत्मनिर्भरता का संदेश दिया है. इस दौरान बड़ी संख्या में दीदार के लिए लोग उमड़े थे. (फोटो-पीटीआई) 

एयरो इंडिया
6/7

एयरो इंडिया शो में दुनिया के 80 से ज्यादा देशों ने लिया हिस्सा. 800 से ज्यादा रक्षा कंपनियां भी शामिल हुईं थीं. (फोटो-पीटीआई) 


 

एयरो इंडिया
7/7

शो के आकर्षण का केंद्र स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके-वन ए बना. बता दें, इसे खरीदने के लिए दो देशों ने रूची दिखाई है.  (फोटो-पीटीआई)