scorecardresearch
भारत

Diwali 2022: अयोध्या दीपोत्सव में बना 15 लाख दीयों का विश्व रिकॉर्ड, पीएम मोदी भी बने साक्षी

Deepawali
1/8

आज दिपावली का त्योहार है. आज देश भर में दीप जलाकर इस त्योहार को मनाया जाता है. कल शाम अयोध्या में भी दिपावली के मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. अयोध्या दीपोत्सव में नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना तो वहीं राम के संदेश को भी पीएम ने लोगों को बताया.
 

Ayodhya
2/8

15 लाख दीयों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए जहां 3 दिन से लगातार क़रीब 25 हज़ार वॉलेंटियर्स ने काम किया वहीं यूपी सरकार ने भी इसको भव्य बनाने ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. अयोध्या दीपोत्सव ने सबसे ज्यादा संख्या में मिट्टी के दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
 

PM Modi
3/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा की गयी. ये विश्व में सबसे ज्यादा मिट्टी के दीये जलाने का विश्व कीर्तिमान है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जहां सियावर रामचंद्र की जय कहकर अपने संबोधन का समापन किया. उससे पहले रामकथा पार्क में राम का सांकेतिक राज्याभिषेक के मौके कर कहा कि राम साक्षात धर्म हैं. उन्होंने राम को कर्तव्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि राम सबका साथ सबका विकास की प्रेरणा और सबका प्रयास और सबका विश्वास का आधार हैं.
 

Ayodhya Record
4/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को रामनगर से शुभकामनाएं दी. उन्होंने अयोध्या वासियों का आह्वान किया कि भविष्य में जिस तरह से राम मंदिर निर्माण के बाद लोग यहाँ आने वाले हैं उनको अपनत्व के भगा से अपनाने की ज़िम्मेदारी अयोध्या के लोगों की है. राम के आदर्शों पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम सबको साथ लेकर चले. प्रधानमंत्री ने न सिर्फ राम की पैड़ी पर लेजर शो देखा बल्कि कई बातों को लोगों के सामने रखा. 

Ayodhya
5/8

दरअसल 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला अयोध्या दौरा था. उन्होंने न सिर्फ दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की बल्कि रामलला के दर्शन पूजन भी किए. भव्य राम मंदिर के निर्माणाधीन परिसर में प्रधानमंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति को देखा.
 

Laser Show
6/8

इस बार छठवीं बार दीपोत्सव का आयोजन किया गया था. दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए न सिर्फ 15 लाख 76 हज़ार दीयों के विश्व रिकॉर्ड का लक्ष्य तय किया गया था, बल्कि आतिशबाजी और लेज़र शो की भी योजना बनायी गयी थी।खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की थी.

Ayodhya deepotsav
7/8

दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की भी बड़ी भूमिका रही. दीयों को सजाने के काम ये छात्र में तीन दिन से जुटे रहे. इन छात्रों को इस बार की खुशी थी कि विश्व रिकॉर्ड बना तो इस बात से भी ये उत्साहित नजर आए कि खुद पीएम मोदी ने उनकी मेहनत को देखा.
 

Har ki Paudi
8/8

सुबह से ही अयोध्या की सड़कों पर नाचते गाते कलाकार अलग अलग संस्कृति की झलक देने वाले गीत संगीत का प्रदर्शन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए वहीं राम के जीवन चरित को दिखाती लगा अलग 16 झांकियां भी निकाली गई. यूपी के मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश वासियों को धन्यवाद दिया.