scorecardresearch
भारत

Azadi ka Amrit Mahotsav: देश भक्ति के रंग में रंगा हिंदुस्तान, अगल-अलग अंदाज में मनाया जा रहा 'आजादी का अमृत महोत्सव'

देश भर में मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव.
1/8

'आजादी का अमृत महोत्सव' इसी साल 12 मार्च से मनाया जा रहा है और यह उत्सव 15 अगस्त, 2023 को खत्म होगा. इसके तहत आम लोगों को सेना के बारे में बताया जा रहा है. उन्हें प्रदर्शनी लगाकर हथियारों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों में देश के प्रति उत्साह भरा जा सके. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया कई अहम कार्यक्रमों का उद्घाटन.
2/8

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए 13-19 दिसंबर, 2021 तक रक्षा मंत्रालय के समर्पित सप्ताह के रूप में रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) के कई अहम कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. 

12 मार्च को पीएम मोदी ने की थी महोत्सव की शुरुआत.
3/8

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी के गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है. इस महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होंगे. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने से 75 हफ्ते पहले 12 मार्च से अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. 

 

साबरमती से हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत.
4/8

12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती से इसकी शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश के सभी राज्यों में अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गुजरात में 75 जगह आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम होंगे. 
 

अमृत महोत्सव में देश के हर नागरिक का शामिल होना जरूरी.
5/8

अमृत महोत्सव में देश का हर नागरिक शामिल हो, इसके लिए जनता अपनी रुचि के हिसाब से कार्यक्रम तय कर रही है. सांस्कृतिक मंत्रालय उसमें सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं. इस मौके पर जबलपुर में भारतीय सेना की तोप, टैंक, हैंड ग्रेनेड, मल्टी बैरल गन और सैनिको को दुर्गम इलाकों तक पहुंचाने वाले वाहनों की प्रदर्शनी चल रही है. 
 

'डिजिटल भुगतान उत्सव' की शुरुआत
6/8

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 5 दिसंबर को 'डिजिटल भुगतान उत्सव' (Digital Payment Utsav) की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) भी मौजूद रहे. इसकी शुरुआत 'आजादी का डिजिटल महोत्सव' (Azadi Ka Digital Mahotsav) के हिस्से के रूप में हुई है. 
 

देश मना रहा स्वतंत्रता की लड़ाई के बेहतरीन इतिहास का जश्न
7/8

इस कैंपेन के तहत देश स्वतंत्रता की लड़ाई के बेहतरीन इतिहास का जश्न मना रहा है तो वहीं 75 साल में देश ने सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास के सफर को तय किया है उसका जश्न मनाया जा रहा है. 

सरकार कर रही कई कार्यक्रमों का आयोजन
8/8

वहीं, यूपी के कानपुर में आधुनिक और मारक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में पिनाका राकेट की पावर और हॉवित्जर तोप जैसे हथियारों की जानकारी दी जा रही है. इसके तहत केंद्र/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें और अन्य संगठनों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.