scorecardresearch
भारत

King Charles III Coronation: पश्चिम बंगाल की प्रियंका ने किंग चार्ल्स III और क्वीन कंसोर्ट के लिए डिजाइन किया ब्रोच और ड्रेस, शाही परिवार ने कही ये बात

प्रियंका
1/8

प्रियंका मल्लिक और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब बंगाल के छोटे से गांव में ब्रिटिश शाही परिवार का एक पत्र आया. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर की एक फैशन डिजाइनर प्रियंका मल्लिक को सीधे ब्रिटेन से एक ट्रांसकॉन्टिनेंटल ई-मेल मिला. 

बटरफ्लाई ब्रोच
2/8

इस मेल में किंग चार्ल्स III के लिए "बटरफ्लाई ब्रोच" डिजाइन करने के लिए प्रियंका को धन्यवाद कहा गया है. सिर्फ द किंग चार्ल्स III के लिए ही नहीं, प्रियंका ने क्वीन कंसोर्ट के लिए गुलाब-सेंटर्ड रेड ड्रेस भी डिजाइन की. इसके लिए उन्हें प्रशंसा पत्र भी मिला है.

प्रियंका
3/8

29 साल की प्रियंका कोलकाता से लगभग 50 किमी दूर स्थित एक छोटे से गांव में रहती हैं. उनके पास इटली के मिलान, हार्वर्ड और अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री है/ वह यूके की रॉयल कॉमनवेल्थ सोसाइटी की सदस्य भी हैं. 
 

प्रियंका
4/8

दरअसल, वेस्टमिंस्टर एब्बे में 6 मई को किंग चार्ल्स III और रानी कैमिला का राज्याभिषेक होने जा रहा है. हुगली की डिजाइनर प्रियंका ने रानी की पोशाक और राजा के लिए एक ब्रोच डिजाइन किया है. 
 

प्रियंका
5/8

प्रियंका का दावा है कि उनका डिजाइन इस उत्सव के दौरान शाही परिवार की शाम की पार्टियों में से एक में रानी कैमिला द्वारा पहना जाएगा. प्रियंका मल्लिक खुद भी इस समारोह में भाग लेने वाली हैं. 
 

ड्रेस
6/8

द क्वीन कंसोर्ट के डिप्टी प्राइवेट सेक्रेटरी ने उन्हें पत्र भेजा और उसमें लिखा, “इतनी प्यारी ड्रेस डिजाइन करने के लिए द क्वीन कॉन्सर्ट की ओर से मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं. महामहिम को यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि आप उनके बारे में इस तरह से सोच रही हैं. और हमें अपने डिजाइन भेजने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद. आप बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं.”
 

प्रियंका
7/8

प्रियंका ने इस दौरान कहा, “मैं गांव की लड़की हूं. मैंने अपनी यात्रा इसी गांव से शुरू की थी. मैंने एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाई की. अपने स्कूल के बाद मैंने मिलान इटली से फैशन डिजाइनिंग ई-लर्निंग कोर्स इंस्टीट्यूट का अध्ययन किया. मैंने शाही परिवार के साथ मेल के माध्यम से बात की. इससे पहले मैंने महारानी एलिजाबेथ के प्लेटिनम जयंती समारोह के लिए डिजाइन किया था और उसके बाद मैंने नई रानी और राजा की पोशाक और ब्रोच डिजाइन किया था. पिछले छह महीने से मेरी शाही परिवार से लंबी बातचीत हुई है. उसके बाद मुझे अपने डिजाइनों पर रानी की ओर से प्रशंसा पत्र मिला. मैंने इसके बाद किंग के लिए ब्रोच डिजाइन किया, इसे भी सराहना मिली. "
 

प्रियंका
8/8

प्रियंका ने आगे कहा, "रानी ने मेरे डिजाइन की सराहना की और मुझे व्यक्तिगत रूप से शाही महल से पता चला कि वह 6 मई को शाम की हाउस होल्ड पार्टी में इसे पहनेंगी." (रिपोर्ट- ऋतिक मोंडल)