केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की महिला सैनिकों ने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. इस दिन को खास बनाया हमारा देश हमारे जवान ट्रस्ट ने, जिन्होंने महिला सैनिकों के उत्थान में सहयोग देने का संदेश दिया.
इस दौरान महिला सैनिकों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने साहस की प्रस्तुति भी दी.
महिलाओं ने वेपन हैंडलिंग का नायाब प्रदर्शन किया जिसमें insas गन, एके 47, पिस्टल गन को सिंगल हैंड, ब्लाइंड फोल्ड करके खोला और बंद किया.
सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन भी महिला सैनिकों ने किया, जिसमे बैक अटैक, स्ट्रीट फाइट जैसी तकनीक शामिल रही.
महिला सैनिकों ने एक दूसरे को केक खिला कर एकदूसरे को महिला दिवस की बधाई दी.
हमारा देश हमारे जवान ट्रस्ट की सेक्रेट्री भावना शर्मा ने महिला दिवस पर कहा कि महिलाओं की समाज में भागीदारी बराबरी की है और महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा कर रही है, आगे आ रही है और अपना वर्चस्व साबित कर रही है.