scorecardresearch
भारत

न्यू ईयर पर आई कारगिल से भारत के सपूतों की दिल जीतने वाली तस्वीर

LOC पर जवान
1/5

नए साल के मौके पर देश में किसी भी तरह की कोई आशांति ना हो, इसके लिए कश्मीर घाटी में कई जगहों पर  बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है ताकि कोई भी आंतकी देश की शांति को भंग ना कर पाए

BSF जवान
2/5

इन प्रतिकूल मौसम  में बीएसएफ के ये जवान हाई अलर्ट पर हैं और 24×7 नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे हैं, और कंधे पर बंदुक लेकर देश की सरहद पर तैनात हैं. जम्मू कश्मीर में अभी बर्फ बारी भी हो रही है. 

बॉर्डर पर देश का सिपाही
3/5

एलओसी की रखवाली करने वाले सैनिक पीओके से आतंकवादियों की किसी भी  घुसपैठ को खदेड़ने के लिए हमेशा हाई अलर्ट पर रहते हैं. जहां पर इन जवानों की तैनाकी हुई है वहां से आगे की चौकियों पर न केवल ठंडी हवाएं चल रही हैं साथ ही  कुछ चौकियां तो बर्फ  से पूरी तरह से ढ़क चुकी हैं. ये चौकियां 6 से 12 फीट बर्फ के नीचे हैं, लेकिन देश के जवानों का ये जज्बा  जूनून ही है जो ऐसे प्रतिकूल हालात में भी उन्हें हौसला दे रहा है. 

सर्दियों में सबसे  मुश्किल दौर गुजार रहे ये जवान
4/5

कश्मीर में इस वक्त पड़ रही सर्दियों को 'चिल्लई-कलां' नाम की सर्दि से जाना जाता है, ये पूरे 40 दिन पड़ने वाली भयानक ठंड होती है. इस बार ये ठंड 21 दिसंबर से शुरू हुई है और अंदाज के मुताबिक 31 जनवरी तक खत्म होगी. ऐसे वक्त में  कश्मीर घाटी के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला जाता है.
 

बीएसएफ के जवान शून्य से नीचे के तापमान में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात हैं.
5/5

नए साल के जश्न के मैके पर देश की सुरक्षा में डटे ये जवान किसी भी घुसपैठ या आंतकवाद को देश का बाल बांका नहीं करने देने के लिए अलर्ट हैं.