scorecardresearch
भारत

G-20 Summit 2023: ब्रिटिश PM Rishi Sunak ने Akshardham Mandir में टेका माथा, पत्नी अक्षता संग की पूजा, देखें तस्वीरें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने टेका माथा
1/6

जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत आए हैं. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने अपनी जी-20 के आधिकारिक दौरे से समय निकाल कर रविवार को (एकादशी की भोर) पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की.

अक्षरधाम मंदिर में पत्नी के साथ पीएम ऋषि सुनक
2/6

छह स्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच बारिश में भीगते हुए नंगे पैर ऋषि सुनक अक्षरधाम की सीढ़ियां पार कर भव्य धाम में अक्षर गुरु परंपरा और युगल छवि में देव दर्शन किए. अक्षरधाम दिल्ली के निदेशक डॉक्टर ज्योतिंद्र भाई दवे ने बताया कि सुनक ने अतिथि स्वागत कक्ष यानी रिसेप्शन पर ही जूते उतारे और पत्नी अक्षता मूर्ति सुनक के साथ बारिश में लाल छतरी के तले पैदल चलते हुए मंदिर के भव्य मंडोवर यानी जगमोहन पर पहुंचे. 
 

अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक
3/6

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का धाम के साधुओं और उच्च पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद सुनक ने पत्नी संग मुख्य स्मारक मंदिर में राधा कृष्ण, सीताराम, लक्ष्मी नारायण, पार्वती परमेश्वर को पुष्पांजलि अर्पित की. अत्यंत भाव के साथ हरेक देव प्रतिमा के युगल स्वरूप के समक्ष पूरे विश्व के कल्याण के लिए अर्चना, प्रार्थना और नमन किया.
 

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को हाथी और मयूर की कला कृतियां भेंट की गई
4/6

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने भगवान स्वामी नारायण और उनकी गुरु परंपरा के संतों के विग्रह की आरती भी उतारी. यादगार के तौर पर अक्षरधाम प्रशासन और प्रबंधन ने उनको अक्षरधाम मंदिर की प्रतिकृति और मंदिर के स्थापत्य प्रतीक हाथी और मयूर की कला कृतियां भेंट की. 

ब्रिटिश पीएम अपनी पत्नी के साथ
5/6

सुनक दंपति को अक्षरधाम के प्रमुख श्री महंत स्वामी महाराज के प्रेषित आशीर्वचन भी सुनाए गए. दवे ने बताया कि प्रधानमंत्री सुनक की इच्छा तो पत्नी सहित भगवान नीलकंठ वर्णी का अभिषेक करने की भी थी लेकिन समयाभाव से वो नहीं कर पाए. 

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
6/6

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने भगवान नीलकंठ वर्णी का अभिषेक नहीं कर पाने पर दुख जताते हुए कहा कि अगली बार जब आऊंगा तो अवश्य अभिषेक करूंगा. संस्था के वरिष्ठ साधु ब्रह्म बिहारी स्वामी ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का स्वागत करना गर्व का क्षण है.