scorecardresearch
भारत

फागोत्सव की धूम: मंदिरों में खेली गई गुलाल और फूल की होली, फाग के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Holi
1/6

होली का त्योहार पास आने के साथ ही फतेहपुर शहर में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची है. कोरोना के कारण ऐसे आयोजन पर दो साल तक लगे ब्रेक के बाद लोग खुलकर फागोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं. 

Holi
2/6

शहर के विभिन्न मंदिरों के साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में  लोगों की तरफ से भी फागोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं. शहर में जगह-जगह होरी संग होली के भक्तिमय गीतों की स्वर लहरियां गुंजायमान हो रही है.

Holi
3/6

कोरोना ने विभिन्न त्योहारों पर होने वाले सामुहिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी. अब कोरोना का भय समाप्त हो चुका है. ऐसे में लोग खुलकर फागोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं. विशेषरूप से महिलाएं इन आयोजनों में बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभा रही हैं.

Holi
4/6

नगर आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मीनाथ महाराज के मंदिर में बुधवार को फाग उत्सव मनाया गया. महिला मण्डल ने फाग और होली गीतों की प्रस्तुति दे मंदिर कर प्रांगण में ब्रज की होली की छटा को साकार किया. 

Holi
5/6

भक्ति से सराबोर होली गीतों पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुलाल और फूलों की पंखुडियां बरसा कर होली खेली. 

Holi
6/6

सुबह से दोपहर तक चले फाग महोत्सव में माहौल भगवान ठाकूरजी महाराज के जयकारों से गुंजायमान रहा.  महिलाओं ने गणेश वंदना के होली गीतों की प्रस्तुति का आगाज किया.