वैसे तो पूरा देश होली के रंग में रंग चुका है, लेकिन मुंबई के दादर और कोलकाता में होली का अलग ही नजारा है.
ये तस्वीर गुवाहटी के एक कॉलेज की है, जहां पर स्टूडेंट्स काफी उत्साह के साथ होली मना रहे हैं.
ये तस्वीर गोरखपुर से आ रही है. जहां पर होली का जश्न काफी जोरों-शोरों से चल रहा है.
ये तस्वीर कोलकाता के डोल उत्सव की है. जहां पर महिलाएं जमकर एक दूसरे को रंग लगा रही हैं.
डोल जात्रा या डोल पूर्णिमा पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, और यह त्योहार भगवान कृष्ण को समर्पित है. यह अक्सर होली के उत्तर-भारतीय त्योहार के दिन या उससे पहले के दिन के साथ मेल खाता है और इसी तरह से पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा और अन्य राज्यों के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है.
ये तस्वीर मुंबई के दादर के शिवाजी पार्क की है, जहां पर रंग पंचमी का त्योहार मनाते हुए लोग रंगों से खेलते हैं.
ये तस्वीर भी शिवाजी पार्क की है, जहां पर रंग पंचमी पर लोगों ने जमकर रंग खेला.