हर एक व्यक्ति के अंदर एक कला जरूर होती है , वही कला इंसान को उसे एक खास पहचान देता है, वहीं कुछ कलाकार ऐसा कर गुजरते हैं जो सबको हैरानी में डाल देता है. ऐसी ही कुछ कहानी है जोधपुर की रहने वाली अनुराधा अरोड़ा की, कल पूरे देश में पीएम का जन्मदिन मनाया गया और आज अनुराधा अरोड़ा की कला की बात हो रही है, दरअसल अनुराधा ने कॉफी के ऊपर पीएम मोदी की बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर उकेरी, वो भी महज 2 मिनट में.
अनुराधा अपने नाम पर न जाने कितने रिकॉर्ड जीत चुकी है. अनुराधा का टैलेंट सबसे अलग है, हर कोई कहता है वो जो कर सकती उनकी कला को कॉपी करना नमुमकिन है , बात दें कि कॉफी आर्ट की शुरुआत में पहले कॉफी को हल्का ठंडा किया जाता है, उसके बाद इस पर कलाकृति बनाने का सिलसिला शुरू होता है ,अनुराधा कॉफी पर किसी भी आकृति को उकेर सकती हैं जैसे, फूल, पत्तियां, किसी खूबसूरत पहाड़ी का दृश्य, नदियों से बहता पानी , झरने की रूपरेखा, और सबसे बड़ी बात किसी का भी चेहरा, तस्वीरों में कॉफी पर उकेरी गई पीएम मोदी की तस्वीर इस बात का गवाह है.
अनुराधा कहती है कला को निखारना है तो प्रैक्टिस भी करनी पड़ती है वो कहती है उनका मकसद कॉफी आर्ट की कला तमाम लोगों को सिखाना है, इससे लोगों को फायदा मिलेगा. अनुराधा की सबसे खास बात ये है वो किसी भी आकृति को 2 मिनट में बना सकती है, अनुराधा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड समेत 200 से जायदा अवार्ड देश विदेश में मिल चुके है. खास बात ये है अनुराधा को कॉफी पीने का शौक ज्यादा है. इसके चलते उन्होंने इस आर्ट में कोरोना के समय घर बैठे-बैठे महारत हासिल कर ली.
अनुराधा कहती हैं कि कॉफी के मग में कॉफी पर तरह-तरह की पेटिंग्स की प्रैटिक्स करती है मग में कॉफी पर आर्ट बनाने के लिए कई तरह की चीजों की जरूरत होती है. इसमें चॉकलेट सॉस, एडिबल कलर्स, कोण और टूथ पिक का इस्तेमाल किया जाता है. हर आर्ट के लिए अलग से क्रिएटिविटी की जाती है. अनुराधा कहती है उनका अगला मकसद ये है की वो इस कला में रुचि रखने वालो को ये कला सिखाएं इसके लिए वो फ्री में कला सीखा रही है जिससे हर किसी को कॉफी आर्ट सीखने का मौका मिले .