scorecardresearch
भारत

Air Fest 2022: जहाजों की आवाज से गूंजा नागपुर का आसमान, वायु सेना एयर फेस्ट में दिखाएगी हैरतंगेज करतब

एयर फेस्ट
1/6

महाराष्ट्र के नागपुर में एयर फेस्ट आयोजित होने जा रहा है. ये एयर फेस्ट दो दिनों तक चलने वाला है. इसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ टीम भी नागपुर पहुंची है. (फोटो: PTI)

एयर फेस्ट
2/6

इसके अलावा वायु सेना की एयरोबेटिक टीम ‘सारंग’ ने भी इसमें हिस्सा लिया. शुक्रवार को नागपुर के आसमान में इस फेस्ट के शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने रिहर्सल की. (फोटो: PTI)
 

एयर फेस्ट
3/6

अचानक आसमान में कलाबाजी खाते विमानों को देख नागपुर के लोगों की नजरें आसमान पर ही टिक गई थीं. कुछ इलाकों में तो लोग अपने मकानों की छतों पर पहुंच गए. (फोटो: PTI)

एयर फेस्ट
4/6

जब लोगों ने आसमान की तरफ देखा तो सूर्य किरण टीम के लाल रंग के विमान आसमान में मंडराते दिखे. (फोटो: PTI)
 

एयर फेस्ट
5/6

इस दौरान भारतीय वायु सेना की टीमों ने हवा में धुंए से दिल की आकृति भी बनाई. एक के बाद एक ये विमान आसमान में करतब दिखाते रहे. (फोटो: PTI)

एयर फेस्ट
6/6

इस एयर शो का मकसद अपनी ताकत दिखाना और युवाओं को वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना भी है. (फोटो: PTI)