scorecardresearch
भारत

Wayanad Landslide: वायनाड में कुदरत का कहर, तस्वीरों में देखिए तबाही से लेकर रेस्क्यू तक

Wayanad Landslide (Photo PTI)
1/8

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से 146 लोगों की मौत हुई है. जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वायनाड में 45 राहत शिविर बनाए गए हैं. जिसमें 3600 पीड़ितों को रखा गया है. लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें एनडीआरएफ के साथ सेना को भी लगाया गया है.

Wayanad Landslide (Photo PTI)
2/8

वायनाड में लैंडस्लाइड से भारी तबाही मची है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लोगों को मलबे स निकाला जा रहा है और राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है.

Wayanad Landslide (Photo PTI)
3/8

रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ के साथ सेना को भी उतारा गया है. सेना के जवान मलबे से लोगों को निकाल रहे हैं. बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.

A drone view of a landslide site in Chooralmala in Wayanad (Photo PTI)
4/8

लैंडस्लाइड से वायनाड में भारी तबाही मची है. ड्रोन से ली गई तस्वीरों से साफ पता चलता है कि Chooralmala पूरी तरह से बह गया है. जहां पहले हरियाली दिखाई देती थी, वहां अब वहां सिर्फ मलबा दिखाई दे रहा है.

An injured being carried during a rescue operation after a landslide triggered(PTI Photo)
5/8

वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. घायलों को सेना के हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. 

Search and rescue work underway in Wayanad (PTI Photo)
6/8

Chooralmala में लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बचाव दल के सदस्य सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मलबे को हटाया जा रहा है, ताकि लोगों को बचाया जा सके.

Rescue operation underway after a landslide (PTI Photo)
7/8

लैंडस्लाइड में पूरा गांव बह गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है. 

Wayanad Landslide (Photo PTI)
8/8

वायनाड में लैंडस्लाइड से तबाही मची है. गाड़ियां खिलौने की तरह बह गई हैं.