scorecardresearch
भारत

Suryakiran Aerobatic Show: वायु सेना की सूर्यकिरण विमानों ने दिखाई हैरतअंगेज कलाबाजी, एयर शो से जीता लोगों का दिल

Odisha Suryakiran Aerobatic Show
1/6

ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार की सुबह भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने अपनी कलाबाजियों एवं हैरतअंगेज करतब से शहरवासियों का दिल जीत लिया. इस 20 मिनट के एयर शो के दौरान सूर्यकिरण की नौ विमानों ने अपनी उड़ानों से विभिन्न तरह की आकृतियां बनाई. ओड़िशा के राज्यपाल गणेशी लाल एवं एयरफोर्स के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें. साथ ही साथ करीब 50 हजार लोगों ने एयर शो का आनंद उठाया और इसका प्रत्यक्ष साक्षी बने.

Air Show
2/6

यह एयर शो भुवनेश्वर के कुआखाई नदी तट पर बालीजात्रा मैदान पर आयोजित किया गया. साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से भीड़ को काबू करने के  लिए 15 प्लाटून फ़ोर्स एवं कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया था. इसी के साथ सूर्यकिरण की टीम 18 सितंबर को पुरी जिला में एयर शो करेगी.

Air Force Air Show
3/6

शुक्रवार को राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण की 9 विमानों ने आसमान में कलाबाजियां और करतब दिखा कर शहरवासियों को दिल जीत लिया. साथ ही सूर्यकिरण की विमानों ने कलाबाजियों के साथ अपनी धुँआ ने विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाई.

Surya Kiran Team
4/6

इस एयर शो को देखने के लिए गर्मी के बावजूद करीब 50 हजार लोगों का हुजूम नदी के किनारे इकट्ठा हुआ. एयर शो के दौरान कई छात्रों ने भारतीय ध्वज लेकर सूर्यकिरण टीम का मनोबल बढ़ाया. इसके बाद भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण टीम पुरी जिले में 18 सितंबर को अपनी कलाबाजियों का प्रदर्शन करेंगी.
 

Governor Ganeshi Lal
5/6

मीडिया से बातचीत में गवर्नर गणेशी लाल ने कहा कि भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण टीम ने अपनी करतब और कलाबाजियों से यहां पर मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया है. भारतीय वायु सेना हमारे देश की शान है. आज वह अपने पराक्रम से किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार रहता है. हम सभी को भारतीय सेना पर गर्व है. 
 

Suryakiran Show
6/6

एयर शो को देखने आई स्मिता मोहंती ने कहा कि आमतौर पर मैं केवल फिल्मों में इस तरह की कलाबाजियों को देखती हूँ. लेकिन आज मैंने सूर्यकिरण की विमानों को अपनी आँखों से देखा है. आज मैं बहुत खुश हूं और मैं एयरफोर्स में भर्ती लेना चाहती हूं. वहीं, कक्षा नवमीं की छात्र अश्विनी ने कहा कि मैं शुरुआती दौर से एयरफोर्स में भर्ती लेना चाहता था. आज सूर्यकिरण की कलाबाजियों को देख एयरफोर्स के प्रति और भी सम्मान बढ़ गया है. सूर्यकिरण की विमानों ने आसमान में कलाबाजियों के साथ विभिन्न आकृतियां बनाई. भीषण गर्मी के बाद भी करीब हजारों की संख्या में लोगों ने एयर शो का आनंद उठाया.