scorecardresearch
भारत

Pandit Jawaharlal Nehru Death Anniversary: जीवन में साहस पाने के लिए जरूर पढ़ें जवाहरलाल नेहरू के 5 अनमोल विचार

Pandit Jawaharlal Nehru Death Anniversary
1/5

नेहरू का मानना था कि आपका जीवन पूरी तरह से आपके हाथ में है. आप चाहेंगे तो इसे बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी. यह एक खेल की तरह है, जिसे आपने बिना डरे जीते जाना है. 

Pandit Jawaharlal Nehru Death Anniversary
2/5

एक न एक दिन आपको कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है. जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि हर किसी को उसकी मेहनत का फल एक दिन मिलता ही है. भले ही उसे थोड़ा इंतजार क्यों न करना पड़े.
 

Pandit Jawaharlal Nehru Death Anniversary
3/5

जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि जिस व्यक्ति को सब मिल जाता है बिना मांगे, उसमें फिर लड़ने की उर्जा नहीं रह जाती है. वह किसी चीज के लिए आवाज नहीं उठाएगा. 
 

Pandit Jawaharlal Nehru Death Anniversary
4/5

जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि इंसान तभी विफल होता है जब वह अपने जीवन के उसूलों को भूल जाता है. इसलिए हमे कभी अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को नहीं भूलना चाहिए. 
 

Pandit Jawaharlal Nehru Death Anniversary
5/5

जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि संकट में हर छोटी सी बात का महत्व होता है. यानी संकट के दौरान ही पता लगता है कि कौन अपना है कौन पराया. अगर संकट के समय कोई आपकी छोटी सी मदद भी कर दे तो आपके लिए उसका महत्व बढ़ जाता है.