scorecardresearch
भारत

Ramlala Celebration: देश के हर कोने में दिखा रामलला के आगमन का उत्सव, जगह-जगह मनाई गई दिवाली

Ramlala Celebration
1/5

अहमदाबाद में सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' के उत्सव के दौरान स्वामीनारायण गुरुकुल को लाइट्स से रोशन किया गया. लोगों ने इस मौके को घरों और मंदिरों को जलाकर मनाया. 

Ramlala
2/5

अहमदाबाद में स्वामीनारायण गुरुकुल के बाहरी परिसर को लोगों ने मिट्टी के दीयों से रोशन किया. लोगों ने मंदिरों में ही नहीं अपने घरों में भी दीप प्रज्जवलित किए ताकि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रति अपनी खुशी और आस्था व्यक्त कर सकें. 

Ramlala
3/5

मुंबई में अयोध्या के राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के बाद लोग बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर भगवान राम की छवि को देखते हुए मिले. मुंबई के हर कोने में रामलला के आने की खुशी झलक रही थी. मुंबईकर अपने घरों और पब्लिक जगहों पर दीप जलाते दिखे. 

Ramlala
4/5

मुंबई में अयोध्या के राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भक्तों ने सड़कों पर मिट्टी के दीये जलाकर भगवान राम का अभिवादन किया. दीपों को जलाकर तरह-तरह की शुभ कलाकृतियां बनाई गईं जिनकी शोभा देखते ही बन रही थी. 

Ramlala
5/5

अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में लोगों ने अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए 'दीये' जलाए. लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और रामलला के आगमन का उत्सव मनाया.