scorecardresearch
भारत

Millet Lunch: जब लंच टेबल पर आमने-सामने बैठे PM Modi और Mallikarjun Kharge, लंच का उठाया लुत्फ

Millet Lunch में पीएम मोदी
1/9

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसदों के लिए मोटा अनाज से तैयार लंच प्रोग्राम की मेजाबनी की. इसमें पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. एक ही टेबल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएम मोदी आमने-सामने बैठे.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पीएम मोदी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
2/9

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के लंच कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी शामिल हुए.

लंच कार्यक्रम में हरिवंश नारायण सिंह और अधीर रंजन चौधरी
3/9

पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी शिरकत की.

लंच में इमरान प्रतापगढ़ी और अखिलेश सिंह
4/9

कार्यक्रम में कांग्रेस के राज्यसभा इमरान प्रतापगढ़ी और अखिलेश प्रसाद सिंह समेत तमाम सांसद भी शामिल हुए. 

लंच में रविशंकर प्रसाद
5/9

लंच प्रोग्राम में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद भी शामिल हुए. स्पेशल लंच में रागी डोसा, रागी रोटी, नारियल चटनी, कालू हुली, चटनी पाउडर समेत और भी कई डिश परोसी गई.

लंच में रागी डोसा परोसा गया
6/9

रागी डोसा जैसे दक्षिण भारतीय व्यंजन बनाने के लिए कर्नाटक से स्पेशल रसोइए बुलाए गए थे. रागी के साथ कटी प्याज और हरी मिर्च को भरकर तैयार किया जाता है.

मेन कोर्स में कई तरह से पकवान परोसे गए
7/9

मेन कोर्स में बैगन की एंजी-तली और कुटी मूंगफली के दाने और भूरे बैगन  को मिक्स करके खास तौर पर तैयार व्यंजन परोसा गया.

लंच कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
8/9

लंच कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. लंच में बाजरा, देसी घी और गुड़ से तैयार हल्दी की सब्जी परोसी गई.

पीएम मोदी, नरेंद्र तोमर और ओम बिड़ला
9/9

डेजर्ट सेक्शन में 5 स्वादिष्ट व्यंजन बाजरा केक, रागी हलवा, ज्वार हलवा, गाजर का हलवा और बाजरे की खीर थी.