scorecardresearch
भारत

पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन...आने वाली पीढ़ियां जान सकेंगी प्रधानमंत्रियों का सच

PM Sangrahlay
1/7

14 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया जाएगा. यह प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को उनकी विचारधारा या कार्यालय में कार्यकाल के बावजूद मान्यता देता है. भारत के इस संग्रहालय का उद्देश्य देश के 14 पूर्व-प्रधानमंत्रियों के बारे में जागरूकता लाना है.

संग्रहालय
2/7

यह संग्रहालय सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को लोगों के सामने लाएगा, चाहे उनकी विचारधारा या कार्यकाल कुछ भी हो. प्रधानमंत्री संग्रहालय पुराने और नए का एक मिश्रण है.

संग्रहालय
3/7

भारत के स्वतंत्रता संग्राम से शुरू होकर संविधान के निर्माण तक संग्रहालय यह कहानी बताता है कि कैसे हमारे प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न चुनौतियों के माध्यम से देश को नेविगेट किया और देश की सर्वांगीण प्रगति सुनिश्चित की. इसमें तत्कालीन नेहरू संग्रहालय भवन भी शामिल है.

संग्रहालय
4/7

इसे पीएम संग्रहालय ब्लॉक-1 के रूप में नामित किया गया है. इस संग्रहालय में पं. जवाहरलाल नेहरू के जीवन और योगदान से संबंधित अब तक की सारी जानकारियां हैं. साथ ही, दुनिया भर से उन्हें मिले उपहारों को भी प्रदर्शित किया गया है. दिल्ली में तीन मूर्ति कॉम्प्लेक्स में स्थित ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’लगभग 217 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुआ है. 

प्रधानमंत्री संग्रहालय
5/7

बता दें कि नेहरू स्मारक म्यूजियम और लाइब्रेरी परिसर का प्रधानमंत्री संग्रहालय के रूप में फिर से निर्माण किया गया है. यह 15,600 वर्ग मीटर में फैला है.

संग्रहालय
6/7

संग्रहालय की इमारत का डिजाइन उभरते हुए भारत की थीम से प्रेरित है. इसमें नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों को होलोग्राम, ऑगमेंटेड रिएलिटी, चलती-फिरती मूर्तियों, इंटरैक्टिव कियोस्क आदि तकनीक के जरिए रोचक अंदाज में जानकारियों को पेश किया गया है.

संग्रहालय
7/7

इसको बनाने के लिए दूरदर्शन, फिल्म डिवीजन, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, मीडिया हाउस (भारतीय और विदेशी), प्रिंट मीडिया, विदेशी समाचार एजेंसियों, विदेश मंत्रालय के तोशाखाना आदि संस्थानों के माध्यम से जानकारी एकत्र की गई थी. इसके अलावा उनके पूर्व के बारे में बहुमूल्य जानकारी के लिए परिवारों से भी संपर्क किया गया था. सभी जानकारी ज्यादातर मामलों में स्थायी लाइसेंस पर हासिल की गई है.