scorecardresearch
भारत

Chennai Airport's New Terminal: 1260 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ चेन्नई एयरपोर्ट का नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल, 8 अप्रैल से होगा शुरू, देखें अद्भुत तस्वीरें

Chennai Airport
1/10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को चेन्नई एयरपोर्ट पर बने टर्मिनल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस अत्याधुनिक परियोजना की खूबसूरत तस्वीरों सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

Chennai Airport
2/10

चेन्नई एयरपोर्ट का ये टर्मिनल 2,20,972 sqm में बना है. इसे बनाने में  ₹1,260 करोड़ की लागत आई है.

Airport
3/10

चेन्नई एयरपोर्ट हर घंटे 45 फ्लाइट्स की आवाजाही को संभालने में सक्षम होगा. नया टर्मिनल चालू होने के बाद मौजूदा अंतरराष्ट्रीय आगमन वाली पुरानी इमारत को तोड़ दिया जाएगा.

Airport
4/10

नए टर्मिनल में 108 इमिग्रेशन काउंटर, 80 चेक-इन काउंटर, आठ सेल्फ-चेक-इन स्टेशन और छह सेल्फ-बैगेज ड्रॉप काउंटर होंगे.

Airport
5/10

इस नए टर्मिनल में लोगों को तमिल संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस टर्मिनल के चालू होने के बाद एयरपोर्ट की पैसेंजर क्षमता 23 मिलियन प्रतिवर्ष (MPPA) से बढ़कर 30 MPPA पहुंच जाएगी.

Airport
6/10

चेन्नई एयरपोर्ट में मौजूदा समय में चार टर्मिनल हैं. चेन्नई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 घरेलू टर्मिनल है. यात्रियों के फ्लो, आबादी और क्लाइमेट को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है.

Airport
7/10

एयरपोर्ट को डिजाइन करने में साड़ी, मंदिर और अन्य कलाएं शामिल की गई हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट का ऑपरेशनल ट्रायल कर लिया है.

Bengaluru Airport - Terminal 2
8/10

चेन्नई एयरपोर्ट टर्मिनल के अलावा केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 भी चालू कर दिया गया है. बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह वर्तमान में 2.5 करोड़ से सालाना लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा.

Mopa International Airport, Goa
9/10

मोपा एयरपोर्ट से A380 जैसे जंबो एयरक्राफ्ट भी उड़ान भर सकते हैं और लैंड कर सकते हैं. नए बने मोपा एयरपोर्ट का नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है.

Ayodhya International Airport
10/10

अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट पर पहुंचते ही रामलला के मंदिर की झलक देखने को मिलेगी. दिसंबर 2023 में 300 पैसेंजर की क्षमता वाले पहले टर्मिनल का संचालन शुरू हो जाएगा. 3 टर्मिनल वाला अयोध्या एयरपोर्ट 2025 में बनकर तैयार होगा.