scorecardresearch
भारत

In Pics: पूर्वोत्तर राज्य को पीएम का तोहफा, त्रिपुरा और मणिपुर को मिलेगी 5 हजार करोड़ की सौगात

Maharaja Bir Bikram Singh Airport
1/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बने नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. 

Maharaja Bir Bikram Singh Airport
2/7

यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त 30,000 वर्ग मीटर में फैला एक अत्याधुनिक हवाई अड्डा है.

Maharaja Bir Bikram Singh Airport
3/7

इसे नवीनतम आईटी नेटवर्क-एकीकृत तकनीक के साथ बनाया गया है. 

 Maharaja Bir Bikram Singh Airport
4/7

मणिपुर में प्रधानमंत्री लगभग 1850 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और लगभग 2950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

Thoubal Multi-purpose project
5/7

प्रधान मंत्री द्वारा उद्घाटन की जा रही परियोजनाओं में 280 करोड़ रुपये मूल्य की 'थौबल बहुउद्देश्यीय परियोजना की जल संचरण प्रणाली' शामिल है, जो इंफाल शहर को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी.
 

Bridge built over Barak River
6/7

पीएम मोदी राज्यों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए मंगलवार को मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे.

Govindajee Temple
7/7

प्रधानमंत्री बराक नदी पर बने स्टील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और मणिपुर में पुनर्निर्मित गोविंदजी मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे.