scorecardresearch
भारत

Mount Abu @ -6°C ! जमा देने वाली सर्दी से ठिठुरा Rajasthan का हिल स्टेशन

Mount Abu
1/6

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन भी सवेरे ओस की बूंदें बर्फ बन कर जमी हुई नजर आई. गुरुवार सुबह यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है. माउंट आबू में लगातार जारी कड़ाके की इस ठंड ने लोगों को ठिठुरा कर रख दिया है. न्यूनतम तापमान में इस गिरावट चलते और सर्द  हवाओं ने समूचे जिले को ठिठुरा  कर रख दिया है. गुरुवार का दिन सर्दी के इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा है.

Mount Abu 4
2/6

माउंट आबू सहित जिले भर में सर्दी अपने शबाब पर है. जमा देने वाली सर्दी रिकार्ड बनाती दिख रही है. गुरुवार सुबह न्यूनतम पारा करीब 4 डिग्री और लुढ़ककर माइनस 6 पर पहुँच गया. न्यूनतम तापमान में आई इस बड़ी गिरावट के चलते रात पड़ने वाली ओस की बूंदें और ज्यादा सख्त होकर बर्फ की चादर में तब्दील हो गईं.

Mount Abu 2
3/6

गुरुवार की तुलना में बुधवार सुबह माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा. 

Mount Abu 3
4/6

माउंट आबू में घास के खुले मैदान पर जमी ओस बर्फ का दरिया बनी हुई दिख रही है. वाहनों पर ओस की मोटी परतें जम गई हैं. 
 

Mount Abu 1
5/6

माउंट आबू में फूलों और पत्तों पर ओस बर्फ बन कर चमक रही है.

Mount Abu 5
6/6

माउंट आबू में दिन में धूप तो निकल रही है लेकिन सर्दी के इन तेवरों के सामने सूरज का तेज भी फीका पड़ता हुआ दिख रहा है.

(राहुल त्रिपाठी की रिपोर्ट)