scorecardresearch
भारत

Republic Day 2024: एक बार फिर से केसरिया, सफेद और हरे रंग में रंगने को तैयार भारत, देखें इतिहास के झरोखे से खास तस्वीरें

गणतंत्र दिवस
1/10

भारत 26 जनवरी, 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.  ऐसे में सभी की निगाहें नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड की ओर हैं. इस साल का थीम "विकसित भारत" और "भारत - लोकतंत्र की मातृका" रखा गया है. गणतंत्र दिवस शुरुआत से ही भारत में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. चलिए तस्वीरों से देखते हैं इतिहास की थोड़ी झलक 
 

गणतंत्र दिवस
2/10

26 जनवरी, 1988 को नई दिल्ली में 39वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बोफोर्स तोप का प्रदर्शन किया गया था.

गणतंत्र दिवस
3/10

1990 में 41वें गणतंत्र दिवस के बाद बीटिंग रिट्रीट के अवसर पर भारतीय सेना के ऊंट सवार सदस्य राष्ट्रपति भवन के पास सुरक्षा में खड़े थे.
 

गणतंत्र दिवस परेड
4/10

26 जनवरी, 1990 को नई दिल्ली में 41वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला कुछ ऐसा नजर आया था. 

गणतंत्र दिवस
5/10

ये भारत की बोफोर्स गन है. जिसका प्रदर्शन 26 जनवरी, 1990 को नई दिल्ली में 41वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान किया गया था. 
 

गणतंत्र दिवस
6/10

नई दिल्ली में 47वीं गणतंत्र दिवस परेड में पृथ्वी मिसाइल सिस्टम का प्रदर्शन किया गया था. ये तस्वीर 26 जनवरी, 1996 की है .
 

गणतंत्र दिवस
7/10

सीमा सुरक्षा बल की मोटरसाइकिल पर सवार जांबाज टीम 26 जनवरी, 2004 को नई दिल्ली में 55वें गणतंत्र दिवस परेड में अपने कौशल का प्रदर्शन करती हुई. 
 

गणतंत्र दिवस
8/10

26 जनवरी, 2004 को नई दिल्ली में 55वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वाले गुब्बारे उड़ते हुए.

गणतंत्र दिवस
9/10

26 जनवरी, 2005 को नई दिल्ली में 56वें ​​गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ मुख्य अतिथि किंग अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद.
 

गणतंत्र दिवस
10/10

गणतंत्र दिवस हमारे देश की उपलब्धियों का जश्न मनाने और स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदानों को याद करने का दिन होता है. साथ ही इस दिन पूरा देश मिलकर उज्जवल भविष्य के निर्माण की कामना करता है. सभी हाथ मिलाकर देश को अपनी देशभक्ति की भावना से केसरिया, सफेद और हरे रंग में रंग देते हैं. (फोटो क्रेडिट: प्रमोद पुष्करणा, शरद सक्सेना और सिप्रा दास (इंडिया टुडे), पीटीआई)