scorecardresearch
भारत

PHOTOS : नैनीताल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, पेड़-पौधों पर जमी बर्फ... चांदी से चमके पहाड़

नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी
1/4

नैनीताल में शीतकाल की पहली बर्फबारी देखने को मिली. नैनीताल की उच्च श्रृंखलाएं स्नो व्यू, हिमालय दर्शन और किलबरी में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. पर्यटकों ने सीजन की पहली बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. 
 

नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी
2/4

नैनीताल में कल शाम हुई बरसात के बाद देर रात मौसम का पहला हिमपात देखने को मिला. मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के अनुसार गुरुवार से ही मौसम ने करवट ली और आकाश में बादल छा गए थे. बर्फबारी के चलते नैनीताल का तापमान शून्य से नीचे चला गया है. 
 

नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी
3/4

पर्यटक नगरी नैनीताल में न्यू ईयर मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ मौजूद हैं. पर्यटक अपने परिवार के साथ बर्फ का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और एक दूसरे को बर्फ के गोले मारते भी दिख रहे हैं. हिमालय दर्शन क्षेत्र बर्फ की चादर ओढ़े नजर आ रहा है, जिसे पर्यटक अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं. 
 

नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी
4/4

वहीं, सीजन के पहले हिमपात और पर्यटकों के आगमन से स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ गए हैं. इसके साथ ही नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में रात भर भारी हिमपात हुआ. पहाड़ी में जहां देखों चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है.