scorecardresearch
भारत

हमीरपुर में 24 घंटे में सपा ने बदला प्रत्याशी, अब फिटनेस ट्रेनर चंद्रवती चलाएंगी साइकिल

Chandrawati
1/9

हमीरपुर जिले की राठ विधानसभा (आरक्षित) सीट का सपा ने 24 घंटे में प्रत्याशी बदल दिया. देर शाम जारी नई सूची में अभी हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं चंद्रवती वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है.

Chandrawati_1
2/9

वहीं रविवार को सपा ने पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को प्रत्याशी बनाया था. चौबीस घंटे में ही प्रत्याशी बदला लोगों में चर्चा का विषय बना है.

Chandrawati_2
3/9

गोहांड ब्लाक के इटौरा गांव निवासी धनीराम वर्मा की पुत्री चंद्रवती हैदराबाद में जिम ट्रेनर रहीं हैं. गोहांड इंटर कालेज से इंटर की पढ़ाई के बाद उरई से स्नातक किया.

Chandrawati_3
4/9

खेलकूद में रुचि होने पर वह फिटनेस ट्रेनर बन गईं. कुछ समय तक एक जिम में काम करने के बाद खुद की कंपनी खोल ली.

Chnadrawati_4
5/9

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वह क्षेत्र में सक्रिय हो गईं. गांव गांव बच्चों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित भी करती रहतीं थीं.

Chandrawati_4
6/9

सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल ने बताया कि पार्टी ने चंद्रवती वर्मा को राठ विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है. पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी का टिकट काट सोशल मीडिया की सुर्खी रहीं चंद्रवती वर्मा के प्रत्याशी बनाए जाने पर लोग अचंभित हैं.

Chandrawati_5
7/9

चंद्रवती वर्मा अनुसूचित जाति से हैं. जालौन जनपद के गोरन गांव निवासी हेमेंद्र सिंह राजपूत से हाईस्कूल की पढ़ाई के दौरान उनका प्रेम हो गया.

Chandrawati_6
8/9

पढ़ाई के बाद हेमेंद्र व चंद्रवती ने हैदराबाद के एक जिम में ट्रेनर का काम किया. साथ काम करते हुए दोनों ने साथ जीवन गुजारने का निश्चय कर लिया.

Chandrawati_7
9/9

बच्चों की खुशियों के लिए दोनों के परिवार भी अंतर्जातीय विवाह के लिए तैयार हो गए. 28 दिसंबर 2020 को राठ के एक विवाह घर से दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ था.