scorecardresearch
भारत

दो साल बाद लगा सूरजकुंड मेला... दिखा देश विदेश की कला का अनोखा संगम

Surajkund
1/8

फरीदाबाद में आज सूरजकुंड मेले की शुरुआत हो गई है. सूरजकुंड मेला विश्व के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मेलों में से एक है, जहां देश और विदेशों से लोग अपनी कला की प्रदर्शनी करने के लिए आते हैं. फरीदाबाद टूरिज्म का एक अहम हिस्सा सूरजकुंड मेला माना जाता है.

Surajkund
2/8

इस साल इसकी शुरुआत 19 मार्च से हुई है, 4 अप्रैल तक यह मेला फरीदाबाद में लगा रहेगा. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय ने संयुक्त रूप से सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया. इस बार का थीम स्टेट जम्मू और कश्मीर है, जिसके लिए ‘अपना घर’ एक खास तरीके का घर डिजाइन किया गया है.

Surajkund
3/8

इस साल इसकी शुरुआत 19 मार्च से हुई है, 4 अप्रैल तक यह मेला फरीदाबाद में लगा रहेगा. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय ने संयुक्त रूप से सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया.

Surajkund
4/8

इस बार का थीम स्टेट जम्मू और कश्मीर है, जिसके लिए ‘अपना घर’ एक खास तरीके का घर डिजाइन किया गया है. साथ ही मेले में हरियाणा के इतिहास और संस्कृति की खास प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें तरह-तरह की पगड़िया, 500 साल पुराने वजन तोलने वाले बाट, मसाला कूटने वाली ओखली, कृत्रिम हुक्का, मुगलों के जमाने के ताले और चाबियां, पुराने जमाने की सुराही, तेल भरने वाला पुराने जमाने का कुप्पा आदि शामिल है.

Surajkund
5/8

इस बार मेले का पार्टनर देश उज्बेकिस्तान है, जहां से शिल्पकार और हस्तकार मेले में शामिल हो रहे हैं, इस बार मेले में 20 देशों के शिल्पकार और कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद है. यह मेला 2 साल के बाद लगाया जा रहा है, कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया था.

Surajkund
6/8

हरियाणा सरकार के टूरिज्म के लिए यह मेला काफी अहम माना जाता है.
मेले के अंदर खूबसूरत सामान, कपड़ों से लेकर सजावट की वस्तुएं प्रदर्शनी व खरीदने के लिए लगाई गई है, इस मेले का आयोजन हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए तथा कारीगरों को उनके काम को प्रदर्शित करने के लिए मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जाता है.

Surajkund
7/8

मेले में ब्रज कला का प्रदर्शन करने के लिए बंचारी गांव से नगाड़ा पार्टी भी आई है, यहां पर ये धमाल, चौपाई, रसिया, जिगरी आदि का प्रदर्शन कर रहे हैं.  मेले में सोनीपत की फुलझड़ी जो सजावट का सामान होता है उसे भी प्रदर्शित किया गया है.

Surajkund
8/8

मेले में हरियाणा के रंग देखने को मिलते हैं, मेले की शुरुआत ही हरियाणा के रंगों के साथ की जा रही है. यह मेला कला और संस्कृति का संगम है, यहां घूमने जाने वाले पर्यटकों को देश और विदेशों के रंग देखने को मिलेंगे.