दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को सोमवार को भारी उमस का सामना करना पड़ा. लेकिन मंगलवार और बुधवार को बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, आईएमडी ने 5 से 8 जुलाई के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग जगह बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में हम आपको दिल्ली और इसके आस-पास के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमकर आप मौसम का मजा ले सकते हैं.
दिल्ली में हुमायूं का मकबरा 16वीं शताब्दी में बनाया गया था. बारिश के मौसम में इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है. यह मकबरा चारबागों में विभाजित एक चौकोर बगीचे के बीच में है. 1993 में, इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित किया गया था.
यदि आप उन लोगों में से हैं जो दिल्ली में लॉन्ग ड्राइव के लिए बारिश के मौसम का इंतजार करते हैं तो यहां कुछ ऐसे रोमांटिक प्लेस हैं जो आपके मानसून का मजा दोगुना कर देंगे. कमला नेहरू रिज, जेएनयू पार्थसारथी रॉक्स, चिड़ियाघर और इंडिया गेट पर घूमकर आप मौसम का मजा ले सकते हैं.
हल्की बारिश की बौछार के साथ झील पर नाव की सवारी करना सोचिए कितना रोमांटिक होगा. दिल्ली में मानसून के दौरान आप इंडिया गेट पर बोट क्लब, पुराने किले के नौका विहार, संजय झील में आराम से बोटिंग कर सकते हैं.
दिल्ली में इस सुहाने मौसम में घूमने के लिए तुगलकाबाद किले से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती है. महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित इस किले को गयासुद्दीन तुगलक ने बनवाया था.
इस सुहाने मौसम में आप चिड़ियाघर भी घूम सकते हैं. इस चिड़ियाघर में फिलहाल 96 जानवरों की प्रजातियां हैं जिनमें करीब 1200 जानवर शामिल हैं. यहां हर दिन 13 हजार पर्यटक घूम सकते हैं. चिड़ियाघर की एंट्री टिकट ऑनलाइन बुक की जा रही है. दिल्ली के चिड़ियाघर में लोगों को हरियाली, वन्य जीव, जंगल और प्रकृति देखने को मिलती है.