scorecardresearch
भारत

Delhi-NCR Weather Update: बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, आज भी बारिश का अलर्ट, तस्वीरों में देखिए पानी का सैलाब

Delhi Rain (Photo PTI)
1/7

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हुई है. करीब एक घंटे की बारिश के बाद दिल्ली पानी-पानी हो गई. जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली. राजधानी के करीब-करीब हर इलाके में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट, साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट दिल्ली में हुई.

People wade through a waterlogged road during rain at Jangpura area (PTI Photo)
2/7

दिल्ली में एक घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के मयूर विहार में 119 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रगति मैदान इलाके में 112.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. एक घंटे में इतनी बारिश होना बादल फटना माना जाता है.

Delhi Rain (PTI Photo)
3/7

राजधानी में भारी बारिस से जलभराव की समस्या आ गई. जंगपुरा इलाके में सड़क पर पानी भर गया. पानी में गाड़ियां फंस गईं. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

A caved in portion of a road near Hauz Khas after heavy rainfall (PTI Photo)
4/7

दिल्ली में भारी बारिश की वजह से हौज खास में सड़क धंस गई.

Delhi Rain (PTI Photo)
5/7

मौसम विभाग की तरफ से आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. एक और 2 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद बारिश हल्की पड़ जाएगी. 3 से 6 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार हैं.

People wade through a waterlogged road at Karol Bagh metro station (PTI Photo)
6/7

दिल्ली के करोग बाग में सड़कों पर पानी भर गया. जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

A woman being assisted by a police official while wading through a waterlogged road during rain near (PTI Photo)
7/7

भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया. इस दौरान पुलिसवालों ने लोगों की मदद की और उनको जलभराव से बाहर निकाला.