
यूपी के प्रयागराज में लगने वाले संगम की रेती पर कुंभ मेला की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए संगम नगरी को सजाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज एयरपोर्ट से संगम तक सोलह किलोमीटर लंबा वीवीआईपी कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है. ये लगभग बनकर तैयार हो चुका है. इस वीवीआईपी कॉरिडोर की कुल लागत 550 करोड़ रुपए है. सड़क से गुजरने वाले हर शख्स को ये कॉरिडोर बहुत बहुत रास आ रा है.
आप को बता दें, इस वीवीआईपी कॉरिडोर में पड़ने वाले चौराहों पर जहां नटराज, नंदी, ऋषि मुनियों की कलाकृतियों लगाई गई हैं.
84 विशेष स्तंभ भी लगाए गए हैं
प्रयागराज एयरपोर्ट से आधा किलोमीटर आगे 84 विशेष स्तंभ लगाए गए हैं. ये चौरासी स्तंभ सृष्टि के सार का प्रतीक है. सनातन परंपरा में 84 लाख योनियां होती हैं, 84 स्तंभ 84 लाख योनियों का प्रतीक हैं. लाल पत्थर से तैयार किए जा रहे इन खंभों पर भगवान शिव के सहस्त्र नाम भी अंकित किए गए हैं. यही नहीं सड़कों के किनारे पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं, जिसमें फूलों के भी पौधे भी शामिल हैं. जिसकी वजह से सड़क की खूबसूरती बढ़ गई है.
कभी इस सड़क पर सन्नाटा पसरा रहता था
आपको बता दें, एक समय था इस सड़क से लोग गुजरने से डरते थे, क्योंकि इन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था. लेकिन एयरपोर्ट पर जाने के बाद इस सड़क का महत्व तो बढ़ा ही साथ ही सड़क पर आवागमन भी तेज हो गया. वहीं दूसरी ओर सुंदरीकरण से इस सड़क का कायाकल्प भी हो गया. हर कोई इस सड़क से गुजरने वाला अब इस काम की जमकर तारीफ कर रहा है.
(आनंद राज की रिपोर्ट)