
Who is Rahul Navin: केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी के नए डायरेक्टर के नाम की घोषणा कर दी है. पीएम मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली कमेटी ने 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन (IRS Officer Rahul Navin) को ईडी (ED) के नए निदेशक का जिम्मा सौंपा है.
वह ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का स्थान लेंगे. राहुल की नियुक्ति उस तिथि से प्रभावी होगी, जिस दिन वे पदभार ग्रहण करेंगे. नवीन इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे. आइए राहुल नवीन के बारे में जानते हैं.
बिहार के रहने वाले हैं राहुल नवीन
राहुल नवीन मूल रूप से बिहार राज्य के बेतिया जिले के रहने वाले हैं. ईडी के नए डायरेक्टर राहुल नवीन 1993 बैच के इंडियन रिवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी हैं. नवीन अपने बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं.
नवीन को केंद्रीय जांच एजेंसी में कम बोलने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाते हैं, लेकिन वो कलम चलाने में माहिर हैं. राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है. उनके अब तक के कार्यकाल के दौरान ईडी ने कई बड़े मामलों का खुलासा किया है. इसके चलते अब उन्हें प्रमोशन दिया गया है.
2023 में बने थे ईडी के एक्टिंग डायरेक्टर
राहुल नवीन ने ईडी के पूर्व निदेशक संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल की समाप्ति पर 15 सितंबर 2023 को एक्टिंग डायरेक्टर का पद संभाला था.
नवीन प्रभारी निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर चुके हैं. नवीन ने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई केस की जांच में अहम जिम्मेदारी निभाई है. राहुल नवीन वित्त मंत्री के अंडर सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं.अलग-अलग विभागों में तैनाती के दौरान उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है.
रह चुके हैं इनकम टैक्स के कमिश्नर
राहुल नवीन को साल 2017 में इनकम टैक्स का कमिश्नर बनाया गाया था. इसके बाद उन्हें साल 2019 में ईडी में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) का पद मिला. फिर राहुल को नवंबर 2020 में ईडी का स्पेशल डायरेक्टर नियुक्त किया गया था.
राहुल नवीन IRS के 63वें बैच में एडिशनल डायरेक्टर और कोर्स डायरेक्टर का पदभार भी संभाल चुके हैं. केंद्र सरकार ने पिछले साल एक अध्यादेश जारी किया था, जिसके तहत ईडी और सीबीआई प्रमुखों का कार्यकाल दो साल की निर्धारित अवधि के बाद तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है.
कई नेता हैं ईडी जांच के दायरे में
देश में 100 से अधिक नेता इस समय ईडी की जांच के दायरे में हैं. इसमें से करीब 95 प्रतिशत विपक्षी दलों से हैं. प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी को लेकर भी जांच कर रहा है. राजनीतिक नेताओं के खिलाफ अपनी जांच के लिए ईडी अक्सर विपक्षी नेताओं के निशाने पर रही है.