scorecardresearch

Delhi Fog: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, दिल्ली पहुंचने वाली 22 ट्रेनें हुई लेट, जानें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं है इस लिस्ट में

उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, कम दृश्यता के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है. इसके परिणामस्वरूप गुरुवार को दिल्ली जाने वाली 22 ट्रेनें देरी से चलीं.

Railways Railways

पूरे उत्‍तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. शीतलहर और घने कोहरे की वजह से देश की राजधानी दिल्‍ली पहुंचने वाली करीब 22 ट्रेन आज लेट हैं. इसमें राजधानी एक्सप्रेस, कटरा एक्‍सप्रेस, दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल आदि प्रमुख हैं. आपको बता दें कि पूरे उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से रेल यात्रा हवाई यातायाता पर इसका असर देखा जा रहा है. कोहरे की वजह से सड़क पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है.

देरी से चल रही हैं ट्रेनें
बता दें कि घने कोहरे की वजह से ट्रेन यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विजिबिलिटी कम होने से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए लेट चल रही ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. रेलवे ने बताया है कि कोहरे की वजह से दिल्ली क्षेत्र में 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार राजधानी दिल्ली में 22 ट्रेन आज अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचेंगी. उन्होंने यात्रियों को घर से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एनटीईएस या राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली को चेक करने की सलाह दी है.

5 जनवरी, शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में देरी से आने वाली ट्रेनों की पूरी सूची देखें
1. ट्रेन संख्या 12953 मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस
2. ट्रेन संख्या 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
3. ट्रेन संख्या 12426 जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
4. ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
5. ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
6. ट्रेन संख्या 132801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
7. ट्रेन संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
8. ट्रेन संख्या 12919 अंबेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस
9. ट्रेन संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
10 .ट्रेन संख्या 12779 वीएसजी-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
11. ट्रेन संख्या 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस
12. ट्रेन संख्या 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
13. ट्रेन संख्या 12155 भोपाल-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
14. ट्रेन संख्या 11841 कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस
15 .ट्रेन संख्या 12138 फिरोजपुर-मुंबई मेल एक्सप्रेस
16. ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
17. ट्रेन संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस
18. ट्रेन संख्या 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
19. ट्रेन संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर
20. ट्रेन संख्या 12413 अजमेर-कटरा मेल
21. ट्रेन संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस
22. ट्रेन संख्या 12447 मानिकपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

(राम किंकर की रिपोर्ट)