Indian Railways: तकनीकी कारणों से इस रूट पर चलने वाली 24 ट्रेन होंगी रद्द, 27 बदलेंगी रास्ता, सफर शुरू करने से पहले देखें लिस्ट
Indian Railways: गोरखपुर-गोंडा खंड पर मौजूद मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसी वजह से कुछ दिनों तक इस रूट पर गाड़ियों का आवागमन प्रभावित होगा. कुछ ट्रेनें रद्द होंगी तो कुछ का रास्ता बदला जाएगा. अगर आप भी आने वाले दिनों में सफर करने वाले हैं तो एक बार लिस्ट जरूर देख लें.
Indian Railways - चंदौली,
- 31 अगस्त 2024,
- (Updated 31 अगस्त 2024, 11:50 AM IST)
देश की लाइफलाइन भारतीय रेल (Indian Railways) एक तरफ जहां यात्री सुविधाओं में इजाफा करने की कोशिश में है वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों को सुगमता से चलाने के लिए तकनीकी बदलाव भी लगातार हो रहा है. इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर-गोंडा खंड पर मौजूद मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग शुरू करने के लिए यहां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है.
इसी वजह से इस रूट से होकर गुजरने वाले कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की डिटेल दे रहे हैं जो कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेंगी.
ये ट्रेनें होंगी रद्द
- छपरा से 02 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस रद्द होगी
- मथुरा जं. से 02 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस रद्द होगी
- छपरा कचहरी से 02 और 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस रद्द होगी
- गोमती नगर से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस रद्द होगी
- गोरखपुर से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रद्द होगी
- लखनऊ जं. से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द होगी
- लखनऊ जं. से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रद्द होगी
- पाटलिपुत्र से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रद्द होगी
- ऐशबाग से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द होगी
- गोरखपुर से 04 और 05 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस रद्द होगी
- ग्वालियर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी रद्द होगी
- बरौनी से 05 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रद्द होगी
- गोरखपुर से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द होगी
- 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 और 04 सितम्बर, 2024 को रद्द होगी
- गोंडा से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द होगी
- सीतापुर से 04 और 05 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द होगी
- 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 और 04 सितम्बर, 2024 को रद्द होगी
- गोरखपुर से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द होगी
- गोंडा से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द होगी
- 05453/05454 गोंडा-सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी 04 और 05 सितम्बर, 2024 को रद्द होगी
- 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 04 और 05 सितम्बर, 2024 को रद्द होगी
- 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 और 04 सितम्बर, 2024 को रद्द होगी
- 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 और 04 सितम्बर, 2024 को रद्द होगी
- 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 और 04 सितम्बर, 2024 को रद्द होगी
ये ट्रेनें बदलेंगी रास्ता
सम्बंधित ख़बरें
- बरौनी से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा.
- नई दिल्ली से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा.
- दरभंगा से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
- नई दिल्ली से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा.
- दरभंगा से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.
- सहरसा से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद और बस्ती स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
- गोरखपुर से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा से चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, बभनान और मसकनवा स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
- गोरखपुर से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा से चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
- न्यू जलपाईगुड़ी से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा से चलाई जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 और 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव मसकनवा, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
- महबूबनगर से 01 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
- डिब्रूगढ़ से 02 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, खलीलाबाद और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
- बरौनी से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
- मुजफ्फरपुर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.
- जयनगर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर बदले हुए रास्ते छपरा-बलिया-फेफना-मऊ-शाहगंज- अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
- गोरखपुर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान और मसकनवा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
- नाहरलगुन से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर बदले हुए रास्ते छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव सीवान और गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
- आनन्द विहार टर्मिनल से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर से गुजरेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनल से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12596 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
- नई दिल्ली से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
- अमृतसर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
- जम्मूतवी से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा.
- दिल्ली से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा.
- बान्द्रा टर्मिनस से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09043 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के यह गाड़ी मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
- गोरखपुर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
- मुंबई सेन्ट्रल से 02 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09145 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर से गुजरेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा.
- कटिहार से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. रास्ता बदलने के कारण इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं होगा.