
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेला के मद्देनजर वाराणसी नगर निगम ने बड़ा एक्शन लिया है. विश्वनाथ मंदिर के 2 किलोमीटर की परिधि में आने वाले 26 दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मालूम हो कि वाराणसी नगर निगम के मिनी सदन में काफी पहले ही यह प्रस्ताव पास हो चुका है कि विश्वनाथ मंदिर से 2 किलोमीटर की परिधि में आने वाली मीट-मांस की दुकानें बंद हों. पुलिस ने 26 मीट-मांस दुकानदारों की दुकानें भी सील की हैं और अब दुकानदारों का चालान करने की भी तैयारी है.
विश्वनाथ मंदिर के 2 किमी के दायरे में आने वाली दुकानें बंद
वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पिछली नगर निगम की बैठक में यह तय हुआ था कि विश्वनाथ मंदिर के 2 किलोमीटर के क्षेत्र में मौजूद मीट-मुर्गे की दुकानें बंद कराया जाए तो उसी प्रस्ताव के अनुपालन की कार्रवाई कराई जा रही है और इसी क्रम में ऐसी दुकानों को बंद कराया गया है. कोई अप्रिय स्थिति न हो यह भी ध्यान दिया जा रहा है.
मीट की दुकानों को बंद करने का अनुरोध
वहीं मीट शाॅप संचालकों पर दर्ज हुए मुकदमे के बारे वाराणसी के काशी जोन के DCP गौरव बंसवाल ने बताया कि नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी द्वारा थाने पर एक तहरीर दी गई है, जिसमें मीट की दुकानों को बंद करने का अनुरोध किया गया है. उसी क्रम में थाना चौक में एक और थाना दशाश्वमेध में एक और FIR की गई है. इन दोनों ही FIR में कुल 11 लोग नामजद हैं, जिनकी दुकाने काशी विश्वनाथ मंदिर की परिधि में पड़ती हैं.
15 लोगों पर FIR दर्ज
ये दुकानें अवैध रूप से चल रही थीं, जिसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है. इसके अलावा थाना चेतगंज में भी 15 लोगों पर FIR दर्ज हुई है. इन दुकानों को भी सील कर दिया गया है. इन सभी मीट शाॅप संचालकों पर राजकीय आदेश के उल्लंघन की धाराएं लगाई गई हैं और इनका चालान भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जहां कहीं ऐसी तहरीर मिलेगी तो FIR दर्जकर कार्रवाई की जाएगी.
-रोशन कुमार की रिपोर्ट