scorecardresearch

Automated Weather Stations: अब मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी...यूपी में बनाए जा रहे 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

उत्तर प्रदेश में बारिश मौसम आंधी तूफान की सही जानकारी किसानों को अब मिल सकेगी जिसके लिए उत्तर प्रदेश के राहत विभाग ने प्रदेश में 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और 2000 ऑटोमेटिक रेन गेज लगाने का आदेश जारी किया है जिसके लिए प्रदेश भर में 80 कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा.

Automated Weather Stations Automated Weather Stations

उत्तर प्रदेश में मौसम की सटीक जानकारी के लिए 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाए जा रहे हैं जिससे छोटे गांव और कस्बों में मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी. यहीं नहीं कई जिलों में डॉपलर वेदर रडर लगाए जाएंगे जिस हवा की गति बवंडर की दिशा बारिश की तीव्रता और इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी पता लगाया जा सकेगा.

यूपी में बनाए जा रहे 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

उत्तर प्रदेश में बारिश मौसम आंधी तूफान की सही जानकारी किसानों को अब मिल सकेगी जिसके लिए उत्तर प्रदेश के राहत विभाग ने प्रदेश में 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और 2000 ऑटोमेटिक रेन गेज लगाने का आदेश जारी किया है जिसके लिए प्रदेश भर में 80 कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा. विभाग ने 142.16 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया है. इस सेटअप के लगने के बाद प्रदेश में मौसम और बारिश का पूर्व अनुमान लगाया जा सकेगा जिससे किसने को तेज बरसात और आंधी या होती वृष्टि की स्थिति में नुकसान ना हो और उनको सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचा जा सके. किसके साथ ही इसके साथ ही मौसम और बरसात की सटीक जानकारी गांव और काशन के किसानों तक पहुंच सकेगी.

आपदा से होने वाले नुकसान को रोकने में मिलेगी मदद

उत्तर प्रदेश के राहत विभाग ने लखनऊ अलीगढ़ झांसी और आजमगढ़ में डॉपलर वेदर रडर भी लगाए जा रहे हैं. यह रडार बारिश की तीव्रता हवा की गति इसके साथ-साथ ही बवंडर और तूफान की दिशा भी बता पाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक आपदा से होने वाले नुकसान को रोकने में काफी मदद मिलेगी चार जिलों में रडार लगाने के लिए 26.12 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं.

(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)