scorecardresearch

Odisha Train Accident: हादसे के बाद 48 ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव, इन हेल्पलाइन नंबर्स पर पीड़ित परिजन फोनकर ले सकते हैं कोई भी जानकारी

Trains Canceled: ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे के बाद इस रूट की करीब 100 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. 48 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, जबकि कई रेल गाड़ियों के रूट बदले गए हैं. रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं. पीड़ित परिजन इन नंबरों पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.

ट्रेन हादसे के बाद बचाव में जुटे कर्मचारी ट्रेन हादसे के बाद बचाव में जुटे कर्मचारी
हाइलाइट्स
  • एक साथ तीन ट्रेनों के चपेट में आने के बाद परिचालन पर असर 

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित कई मंत्रियों ने जताया दुख  

ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बालासोर से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के कारण ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और यह अब भी जारी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर दुख जाहिर किया है. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिवारों, गंभीर घायलों और मामूली तौर पर घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है. एक साथ तीन ट्रेनों के चपेट में आने के बाद इस रूट की करीब 100 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. इस रूट की अब तक 48 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

ये प्रमुख ट्रेनें हुईं रद्द
12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 2023, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा, 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, -20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस, 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस सहित 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

बंगाल से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनें निरस्त
रेलवे विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस दुर्घटना के बाद बंगाल से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कब तक इस रूट पर यातायात बहाल होगी, इस बारे में रेलवे के अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

इन ट्रेनों सहित कई का बदला गया रास्ता
ट्रेन नंबर 03229 पुरी से पुरी-पटना स्पेशल वाया जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी, 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल चेन्नई से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी, 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस वास्को से जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी, 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली होते हुए चलेगी, 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी, 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पुरी से अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी, 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी, 12509 बैंगलोर-गुवाहाटी एक्सप्रेस बेंगलुरु से विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी,15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस तांबरम से वाया रानीताल-जारोली रूट से चलेगी. कई अन्य ट्रेनों का भी रूट बदला गया है. 

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर  
विजयवाड़ा: 0866 2576924
राजमुंदरी: 08832420541
समलकोट: 7780741268
नेल्लोर: 08612342028
ओंगोल: 7815909489
गुडूर: 08624250795 
मुख्यालय वाणिज्यिक नियंत्रण हेल्प लाइन नं- रेलवे: 88516
बीएसएनएल : 040-27788516

एसएलओ हेल्पलाइन नंबर
बीएसएनएल: 7382629990
ऑटो: 65601

आरजेवाई हेल्पलाइन
बीएसएनएल नंबर 0883: 2420541
ऑटो फोन नंबर: 65395
टीडीडी हेल्पडेस्क
रेलवे: 64701
बीएसएनएल नंबर: 08818-226162

ईई हेल्प डेस्क
रेलवे: 64201
बीएसएनएल: 08812-232267 

BZA हेल्प डेस्क
रेलवे :- 67055
बीएसएनएल: 0866-2576924

बीपीपी हेल्पडेस्क
रेलवे: 63203
बीएसएनएल नंबर: 08643-222178 
ओजीएल हेल्पडेस्क
रेलवे सीयूजी नंबर: 7815909489

एनएलआर हेल्पडेस्क
बीएसएनएल: 0861-2342028
रेलवे: 61308