scorecardresearch

फोटोग्राफी का शौक है तो उठाइए कैमरा, हैदराबाद में होंगे इंटरनेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स, ये है एंट्री भेजने की आखिरी तारीख

अवॉर्ड 21 मार्च से दुनिया भर के फोटोग्राफरों की प्रविष्टियां स्वीकार करने के लिए खुलेगा, जिसकी आखिरी तारीख 21 जून होगी. शॉर्टलिस्ट किए गए विजेताओं की घोषणा 15 अगस्त को की जाएगी. वहीं पुरस्कार 10 सितंबर, 2022 को हैदराबाद में दिए जाएंगे.

इंटरनेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (प्रतीकात्मक तस्वीर) इंटरनेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
  • विजेताओं को मिलेगा 25000 डॉलर का नकद इनाम.

  • एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 21 जून 2022 है.

तस्वीरें खिंचवाना किसे नहीं पसंद होता. सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के बीच तो लोगों में फोटोग्राफी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई चाहता है कि उसकी अच्छी तस्वीरें आएं, पर अच्छी फोटो खींचना भी हर किसी के बस की बात नहीं. इसी कड़ी में फोटोग्राफी को बढ़ावा देने के लिए हैदराबाद में सितंबर 2022 में इंटरनेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (IPOY 2022) आयोजित किए जाएंगे. 

हैदराबाद में सितंबर 2022 में इंटरनेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स की मेजबानी करेगा, जिसमें 65 देशों के 5000 से ज्यादा फोटोग्राफरों के भाग लेने की उम्मीद है. सभी पुरस्कार विजेता फोटोग्राफरों को हैदराबाद ले जाया जाएगा. इससे हैदराबाद, उसके ब्रांड, संस्कृति और पहचान को स्थापित करने में मदद मिलेगी. हैदराबाद पहले से ही एक वैश्विक शहर है. आईएएस ऑफिसर और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के सचिव बीएम संतोष ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए हमें दुनियाभर के फोटोग्राफरों को हैदराबाद शहर, इसकी संस्कृति से परिचित कराने का मौका मिलेगा. 

विजेताओं को मिलेगा 25000 डॉलर का नकद इनाम

अवॉर्ड के लिए प्रविष्टियां आठ श्रेणियों फोटोजर्नलिज्म, डॉक्यूमेंट्री, ट्रैवल एंड नेचर, वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट, पोर्ट्रेट, वेडिंग और मोबाइल की केटेगरी में इनवाइट की जाएंगी. आईपीएफ के संस्थापक और महोत्सव निदेशक श्री एक्विन मैथ्यूज ने कहा, "आज हाथ में मोबाइल फोन के साथ हर कोई फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर है. हमने 'मोबाइल' को एक श्रेणी के रूप में जोड़कर भागीदारी को लोकतांत्रिक बनाया है. ताकि लोगों को ऐसा न लगे कि यह प्रतियोगिता केवल पेशेवरों के लिए है.

एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 21 जून

विजेताओं को 25000 डॉलर नकद और कैमरा गियर इनाम में मिलेंगे. अवॉर्ड 21 मार्च से दुनिया भर के फोटोग्राफरों की प्रविष्टियां स्वीकार करने के लिए खुलेगा, जिसकी आखिरी तारीख 21 जून होगी. शॉर्टलिस्ट किए गए विजेताओं की घोषणा 15 अगस्त को की जाएगी. वहीं पुरस्कार 10 सितंबर, 2022 को हैदराबाद में दिए जाएंगे. सभी पुरस्कार विजेताओं की तस्वीरों को हैदराबाद में 11 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली आईपीएफ प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा. इस पुरस्कार कार्यक्रम का उद्देश्य सम्मोहक तस्वीरों की खोज करना, फोटोग्राफरों को उनके कामों की मान्यता दिलाने में मदद करना और अच्छे काम के लिए तारीफ़ें दिलाना है. विजेता तस्वीरों और जीतने वाले फोटोग्राफरों को दुनिया की अलग-अलग जगहों की यात्रा करने और अपने कामों का प्रचार-प्रसार करने का मौका मिलेगा. हमारा मिशन फोटोग्राफी को सभी के लिए सुलभ बनाना है. 

हैदराबाद विश्व स्तर पर प्रसिद्ध

इस अवॉर्ड की मेजबानी के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा, हालांकि HMDA तेलंगाना में हैदराबाद की एक शहरी नियोजन एजेंसी है. यह न केवल योजना बनाने के लिए बल्कि अपने बुनियादी ढांचे को प्रदर्शित करने, शहर, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी समान रूप से जिम्मेदार है. यही कारण है कि एचएमडीए पुरस्कार कार्यक्रम से जुड़ा है, जिसे दक्षिण एशिया में पहली बार आयोजित होने वाला फोटोग्राफी पुरस्कार कहा जा सकता है. 
 
बीएम संतोष ने बताया कि भारतीय फोटो महोत्सव ((IPF) को 4 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने देखा है और इसकी वेबसाइट को 140 देशों में देखा जाता है. अब तक इसके सात एडीशन आयोजित किए जा चुके हैं. यह हमारे लिए शुभ संकेत है. हालांकि हैदराबाद विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है, फिर भी हम इसके कद में सुधार करेंगे. इसके बाद ज्यादा लोग हैदराबाद का रुख करेंगे और शहर के बारे में जानेंगे.