scorecardresearch

उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन देगी सरकार, कनेक्शन के लिए कैसे और कौन कर सकता है अप्लाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके तहत फ्री LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी मुफ्त होगी. फिलहाल दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 703 रुपये है.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
हाइलाइट्स
  • अगले 3 सालों में बांटे जाएंगे 75 लाख नए LPG कनेक्शन

  • जानिए किसे मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार ने देश में 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का एलान किया है. ये कनेक्शन उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत दिए जाएंगे. ये कनेक्शन साल 2025-26 तक बांटे जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके तहत फ्री LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी मुफ्त होगी. इससे सरकारी खजाने पर 1,650 करोड़ रुपये को बोझ पड़ेगा. बता दें, इस योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

अगर आप भी इस सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पढ़े पूरी खबर...

कौन कर सकता है उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन

  • आवेदक महिला होनी चाहिए.

  • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

  • महिला BPL परिवार से होनी चाहिए.

  • महिला के पास BPL कार्ड तथा राशन कार्ड होना चाहिए.

  • आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

यहां जानें अप्लाई करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आप pmuy.gov.in/ujjwala2.html पर जाएं.

  • आपको एक डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भर दें.

  • LPG केंद्र पर जाकर इस फॉर्म और इससे जुड़े डॉक्यूमेंट जमा करा दें.

  • इसके बाद डॉक्यूमेंट्स के वेरिफाई होने के बाद आपको LPG कनेक्शन मिल जाएगा.

कब शुरू की गई थी योजना
मई, 2016 में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे (BPL) रहने वाले परिवारों की महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिए जाते हैं. गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी. 

फिलहाल दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 703 रुपये है.