scorecardresearch

देर रात फैक्ट्री में चोर ने दिया वारदात को अंजाम, कॉपर के तारों को लेकर हुआ रफूचक्कर... सीसीटीवी में कैद शख्स की पुलिस कर रही तलाश.. वारदात के समय फैक्ट्री में मौजूद थे अन्य कर्मचारी

अलवर में एक चोर ने अकेले ही कॉपर कंपनी में कॉपर के तार के बंडल को गायब कर दिया. यह काम उसने रात में कंपनी में घुसकर किया, जिस दौरान गार्ड और सुपरवाइजर समेत अन्य लोग भी वहां मौजूद थे.

अलवर के भिवाड़ी में एक महंगी चोरी कैमरे की निगाहों में कैद हो गई है. यहां के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कॉपर की कंपनी में बीती रात चोरों ने कॉपर के तार का पूरा बंडल चोरी कर लिया. लेकिन चोर इस बात से अंजान थे कि उनकी यह चोरी कंपनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पकड़ी जा चुकी है. अब क्योंकि उन्हें यह बात मालूम नहीं थी तो वह बेफिक्र होकर चोरी कर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए.

अन्य कर्मियों की मौजूदगी में हुई चोरी
कॉपर कंपनी के मालिक अभिषेक गोस्वामी का कहना है कि यह चोरी उस समय जब कंपनी में सुपरवाइजर, हेल्पर, गार्ड समेत कई लोग मौजूद थे. उन्हें इस बात पर और भी ज्यादा हैरानी है कि चोर ने अकेले ही इतने लोगों की मौजूदगी में कॉपर तार के पूरे बंडल पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि उसकी यह हरकर कैमरे में जरूर कैद हो गई.

कब पता लगा चोरी का
दरअसल जब सुबह के समय कर्मी कंपनी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां से कॉपर के तार का एक बंडर गायब है. उन्होंने बिना किसी तरह की देरी करे यह सूचना कंपनी मालिक अभिषेक को दी. जिसके बाद अभिषेक मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी देखा की वहां से कॉपर के तार का एक बंडल गायब है. जिसके बाद उन्होंने इसकी खबर पुलिस को दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया. 

सम्बंधित ख़बरें

जिसके बाद पता लगा कि चोर फैक्ट्री में रात करीब 2 बजे दाखिल हुआ था. साथ ही उसने कंपनी के अंदर घुसने के लिए सीढ़ियों के रास्ते को चुना. लेकिन हैरत अभी भी यही है कि फैक्ट्री में इतने लोगों के मौजूद होते हुए भी कैसे वह एक बंडल को गायब करने में कामयाब हो गया. कंपनी के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही इस घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या कैद हुआ कैमरे में
कैमरे की रिकॉर्डिंग में एक चोर सीढ़ियों से नीचे उतरता हुआ नजर आ रहा है और कॉपर के तार काटकर ले जाता हुआ भी दिख रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तो वही वीडियो में नजर आने वाले चोर की पहचान करते हुए पुलिस चोर की तलाश में जुती है. 

आए दिन बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अलवर राजस्थान का क्राइम कैपिटल बन चुका है. पुलिस के तमाम दावों के बाद भी घटनाओं का सिलसिला जारी है. ऐसे में चोर व बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

(हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)