scorecardresearch

Aaj Tak Dharm Sansad: महाकुंभ में स्वास्थ्य को लेकर क्या हैं तैयारियां? डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया

Mahakumb 2025: प्रयाराज में महाकुंभ के आगाज से पहले 'आज तक धर्म संसद' का आयोजन हुआ. इसमें यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से गंगा के जल की शुद्धता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पूरी तरह से जल शुद्ध है, सुव्यवस्थित है. संगम तट पर आप जाएंगे तो साफ-साफ दिखेगा कि मां गंगा के जल का रंग दिखेगा, वो हल्का सा पीला है, मटमैला है. पास में यमुना को देखेंगे तो उनकी धार में किशन कन्हैया खेले हैं. इसलिए उसका रंग थोड़ा काला है. किले के पास में सरस्वती कूप है. उनका रंग पूरी तरह से उज्ज्वल है.

Deputy CM Brajesh Pathak Deputy CM Brajesh Pathak

प्रयागराज में महाकुंभ के शुरू होने से पहले 'आज तक धर्म संसद' का आयोजन हुआ. इसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शिरकत की. महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये महाकुंभ अद्भुत, विहंगम और दिव्य सुरक्षित महाकुंभ होने जा रहा है. सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं. साफ-सफाई, परिवहन, सुरक्षा सभी उपबंधों को व्यवस्थित तरीके से तैयार कर लियाा गया है.

HMPV वायरस से भक्तों को डरना चाहिए?
इस सवाल पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की तरफ से जिम्मेदारी से कहता हूं कि वायरस को लेकर कोई भी स्थिति पैनिक जैसी नहीं है. ये एक साधारण जुकाम जैसी बीमारी है. सबकुछ नियंत्रण में है और सारी व्यवस्थाएं परिपूर्ण हैं. लोगों को बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

कुंभ मेला में स्वास्थ्य सेवाएं-
डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया है. एक 100 बेड का केंद्रिय अस्पताल है. इसके अलावा 23 अन्य अस्पताल हैं, जो 20 बेड से लेकर 10 बेड तक के हैं. कुंभ मेला में करीब 600 बेड उपस्थित हैं. यहां पर सारी व्यवस्थाएं भी हैं. आईसीयू बेड से लेकर मैटरनिटी सुविधाएं भी हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में 125 एंबुलेंस तैनात की गई हैं. अगर संगम में स्नान के दौरान कोई घटना घटती है तो उसके लिए भी 7 रिवर एंबुलेंस तैनात की गई हैं. एयर एंबुलेंस को एयरपोर्ट पर अलर्ट रखा गया है. इसके अलावा प्रयागराज क्षेत्र में 6000 बेड तैयार किए गए हैं. मेडिकल कॉलेज को अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्राइवेट अस्पतालों को सर्तक किया गया है.

सम्बंधित ख़बरें

जल आचमन के लायक शुद्ध है?
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी तरह से जल शुद्ध है, सुव्यवस्थित है. संगम तट पर आप जाएंगे तो साफ-साफ दिखेगा कि मां गंगा के जल का रंग दिखेगा, वो हल्का सा पीला है, मटमैला है. पास में यमुना को देखेंगे तो उनकी धार में किशन कन्हैया खेले हैं. इसलिए उसका रंग थोड़ा काला है. किले के पास में सरस्वती कूप है. उनका रंग पूरी तरह से उज्ज्वल है. ये संगम तट है, ऐसा नजारा दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: