scorecardresearch

पंजाब जीत के बाद 9 राज्यों में AAP का विस्तार, हिमाचल और गुजरात में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की तैयारी

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को तमाम राज्यों के ल‍िए अपने प्रभार‍ियों के नाम का ऐलान क‍िया. असम के लिए पार्टी के विधायक राजेश शर्मा को प्रभारी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में पार्टी ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को प्रभारी बनाया है. बुराड़ी से विधायक संजीव झा को भी छत्तीसगढ़ में प्रभारी नियुक्त किया गया है जबक‍ि संतोष श्रीवास्तव को संगठन मंत्री बनाया गया है.

AAP National Convenor Arvind Kejriwal (File Photo) AAP National Convenor Arvind Kejriwal (File Photo)
हाइलाइट्स
  • सत्येंद्र जैन को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया

  • संदीप पाठक को अब गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई

पंजाब व‍िधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने देश के तमाम राज्यों में अपने व‍िस्तार की तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय विस्तार के लिए 9 राज्यों में संगठन की घोषणा की है. पार्टी असम से लेकर तेलंगाना तक अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ेगी.

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को तमाम राज्यों के ल‍िए अपने प्रभार‍ियों के नाम का ऐलान क‍िया. असम के लिए पार्टी के विधायक राजेश शर्मा को प्रभारी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में पार्टी ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को प्रभारी बनाया है. बुराड़ी से विधायक संजीव झा को भी छत्तीसगढ़ में प्रभारी नियुक्त किया गया है जबक‍ि संतोष श्रीवास्तव को संगठन मंत्री बनाया गया है.

पटियाला से विधायक गुलाब सिंह को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है जो 2016 से ही गुजरात में पार्टी के संगठन का काम कर रहे हैं तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले और हाल ही में राज्यसभा भेजे गए डॉ संदीप पाठक को भी गुजरात का प्रभारी बनाया गया है.

पार्टी के एक नेता ने कहा, 'हमारी पार्टी इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी और इसके लिए उसने संगठन के सबसे मजबूत चेहरे संदीप पाठक को अब गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी है.'

सत्येंद्र जैन को ह‍िमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया

दक्षिणी दिल्ली से पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को हरियाणा में चुनाव प्रभारी बनाया गया है तो पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है तो पार्टी के संगठन के नेता दुर्गेश पाठक को प्रभारी नियुक्त किया गया है. मनीष सिसोदिया के करीबी रहे रत्नेश गुप्ता पहले ही हिमाचल में पार्टी का प्रभार संभाल रहे हैं. उनके साथ दो अन्य नेताओं को भी हिमाचल में तैनात किया गया है. गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी ने वहां भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

केरल में भी संगठन का व‍िस्तार कर रही पार्टी 

आम आदमी पार्टी केरल में भी अपने संगठन का विस्तार कर रही है. इसके लिए ए राजा को वहां का प्रभारी बनाया गया है. द‍िल्ली के तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह और डॉक्टर संदीप पाठक पंजाब के प्रभारी बने रहेंगे.

द्वारका से विधायक विनय मिश्रा को पार्टी ने राजस्थान की कमान सौंपी है तो मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. सोमनाथ भारती इसके पहले भी दक्षिण भारत के कई राज्यों में पार्टी के संगठन का काम देख चुके हैं.

प्रभारी और चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति से आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह देश के कई राज्यों में सक्रिय होगी. लेकिन उसके लिए हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है.

गुजरात में केजरीवाल ने अपने सबसे विश्वसनीय सिपहसालार को उतारा है तो हिमाचल में भी उसने संगठन की पूरी ताकत झोंक दी है.