
वित्त वर्ष 2023-24 में बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक देश में राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा चंदा बीजेपी को मिला है. बीजेपी इस वित्त वर्ष 2243 करोड़ रुपए का चंदा मिला है. बीएसपी एक ऐसी पार्टी है, जिसको 20 हजार रुपए से ज्यादा का चंदा किसी ने नहीं दिया है. इस वित्त वर्ष में राष्ट्रीय दलों को कुल 2544.28 करोड़ का डोनेशन मिला है.
बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा-
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक देश की 6 राष्ट्रीय दलों को 12547 लोगों ने 20 हजार रुपए से ज्यादा का चंदा दिया है. उन लोगों ने 2544.28 करोड़ का चंदा दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 में पिछले साल के मुकाबले 199 फीसदी अधिक चंदा मिला है. देश बीजेपी को सबसे ज्यादा 2243 करोड़ का चंदा मिला है. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस को 1994 लोगों ने 281.48 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है. कांग्रेस को पिछले साल के मुकाबले 252.18 फीसदी ज्यादा चंदा मिला है. पिछले साल कांग्रेस को 79.924 करोड़ रुपए डोनेशन मिला है.
फिर बीएसपी को नहीं मिला कोई चंदा-
बीजेपी से कॉर्पोरेट सेक्टर से 3478 लोगों ने डोनेशन दिया. इस सेक्टर से बीजेपी को 2064.58 करोड़ रुपए चंदा मिला. बीजेपी को बाकी पार्टियों से 9 गुना ज्यादा चंदा मिला है. बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसको वित्त वर्ष 2023-24 में किसी ने 20 हजार रुपए से ज्यादा का चंदा नहीं दिया. पिछले 18 सालों से बीएसपी को किसी ने 20 हजार से ज्यादा का चंदा नहीं दिया है. पिछले साल की तुलना में आम आदमी पार्टी को 26.038 करोड़ रुपए कम चंदा मिला.
किसने दिया सबसे ज्यादा चंदा-
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा चंदा प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने दिया है. ट्रस्ट ने 880 करोड़ रुपए का चंदा दिया है. इसमें से 723.6 करोड़ रुपए बीजेपी और 156.4 करोड़ रुपए कांग्रेस को दिए. हालांकि किसी भी संस्था ने ये खुलासा नहीं किया कि किस पार्टी को कितना चंदा दिया है. डेराइन इन्वेस्टमेंट्स कंपनी ने 53.2 करोड़ रुपए चंदा दिया है. ट्रायम्फ इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 127.5 करोड़ रुपए, आईटीसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड ने 80 करोड़, एक्मी सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने 51 करोड़, रूंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड ने 50 करोड़ रुपए का चंदा दिया.
इसके अलावा भारत बायोटेक ने 50 करोड़, दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने 29 करोड़, मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने 27 करोड का चंदा दिया है.
ये भी पढ़ें: